मोहम्मद सिराज ने खोला राज, आखिर लिटन दास से ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल, विराट ने भी दिया रिएक्शन

मोहम्मद सिराज: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने मेजबान टीम पर शिकंजा कस दिया है।

मेहमानों द्वारा ऐसा करने का श्रेय मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को दिया जाना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने अब तक 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया है।

भारत के इस युवा तेज गेंदबाज ने मेजबान टीम को पारी की पहली ही गेंद पर तगड़ा झटका दे दिया था। मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर नजमुल हुसैन को पवेलियन की राह दिखाई थी।

मोहम्मद सिराज ने अपने तीन विकेटों में नजमुल हुसैन, जाकिर हसन और लिटन दास का शिकार किया। जिस दौरान मोहम्मद सिराज ने लिटन दास(Liton Das) को पवेलियन भेजा उस समय दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई थी।

तकरार होती देख अंपायर ने किया दोनों को अलग

पहले टेस्ट मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से सवाल पूछा गया कि उन्होंने लिटन दास से ऐसा क्या कह दिया था की बवाल मच गया।

इसका जवाब देते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं, बस यह कहा था कि यह कोई t20 क्रिकेट नहीं है, टेस्ट क्रिकेट है, जरा सही से खेलो।”

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम में एंट्री के लिए तैयार ये तीन दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे, अपने पिता जैसे कमा सकते हैं दुनिया में नाम

मोहम्मद सिराज के द्वारा ऐसा कहने के बाद लिटन दास ने अपने कान पर हाथ रखकर मोहम्मद सिराज को ऐसा दोबारा कहने के लिए उकसाया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में तकरार होती देख मैदानी अंपायर ने रोका था।

लिटन दास को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज के साथ विराट कोहली ने भी किया कुछ ऐसा

पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन अपनी गेंद पर लिटन दास को पवेलियन भेजने वाले मोहम्मद सिराज ने मुंह पर उंगली रखकर उन्हें सेंड ऑफ दिया। दूसरी तरफ इस मुकाबले में लिटन दास विराट कोहली की कॉपी करते दिखाई दिए। पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मेहमान टीम ने अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 404 लगाए थे।

दूसरी तरफ बांग्लादेश की पहली पारी 133 रनों पर 8 विकेट हो चुकी है। भारत के लिए अभी तक कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि मुकाबले की पहली पारी में 404 रन बनाने वाली मेहमान टीम‌ने दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम के 133 रनों पर 8 विकेट झटक लिए हैं।

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मुकाबले जीतने होंगे। इसके अलावा टीम इंडिया को आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के भी सभी मुकाबले जीतने होंगे।

ये भी पढ़ें :बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच ने राहुल द्रविड़ से मांगी माफी, जानिए वजह