भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और उनकी ये चर्चा एक विडियो की वजह से हो रही है। दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक विडियो सामने आई है जिसमे वो राष्ट्रगान के दौरान रो रहे हैं। वहीं अब उन्होंने इस विडियो को लेकर रोने की वजह भी बताई है।
जानकारी के अनुसार, सिडनी में भारत क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मैच खेले जा रहे हैं। वहीं गुरुवार को दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया और मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजा तो सिराज की आंखें डबडबा गयी और राष्ट्रगान के दौरन वो अपने आंसू नहीं रोक पाए।
वहीं गुरुवार को कैमरे में कैद हुए इस भावुक क्षण के बारे में पूछने पर सिराज ने कहा, ‘उस समय पिता की याद आ गई। मैं बहुत भावुक था। वह मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘काश वह मुझे भारत के लिए खेलते हुए देख पाते।
Mohammed Siraj provided a glimpse of what it means to represent your country in international cricket ✨#AUSvINDpic.twitter.com/HpL94QH5pr
— ICC (@ICC) January 7, 2021
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद पिता का निधन नवंबर में हो गया था। इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए तब ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया था और इस वजह से वो राष्ट्रगान के दौरान वो रोने लगे।
आपको बता दें, सिडनी खले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहला दिन बारिश से बाधित रहा, लेकिन दूसरे और तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं।