अब जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 की कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला लीग चरण में खेला जाना सुनिश्चित हुआ है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले खेले गए हमेशा से आईसीसी के मुकाबले रोमांचक रहे हैं।
दोनों देशों के पूर्व दिग्गज और क्रिकेट फैंस के बीच हमेशा तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीन बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट बनाई है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को भी उन्होंने जगह दी है।
इन तीन खिलाड़ियों को करार दिया है बेस्ट
पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर में तीन बेस्ट बल्लेबाजों को चुना है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली और बाबर आजम को वनडे और टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है। इन दो बल्लेबाजों के अतिरिक्त उन्होंने तीसरे बल्लेबाज के लिए भारत के शुभ्मन गिल को चुना है।
उन्होंने अपनी बातचीत में कहा,’मुझे लगता है कि आने वाले समय में शुभ्मन गिल इंडिया के फ्यूचर है और वह इसी फॉर्म में लगातार रन बनाते रहे तो यकीनन वह एक महान बल्लेबाज बनेंगे।’
इन बॉलर्स को बताया है परफेक्ट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गेंदबाजों को लेकर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा,’मेरी नजर में नंबर वन पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह हैं।
उन्होंने आगे कहा,’मौजूदा समय में मुझे मिचेल स्टार्क की गेंद बाजी कमाल की लगती है और वह मेरे लिए इस सूची पर नंबर 3 की गेंदबाज है।’
ये भी पढ़ें : तैयार हो रहा दूसरा युसूफ पठान, चौके-छक्के की बारिश कर बल्ले से मचाया गदर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा
पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर किया है ऐसा प्रदर्शन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। तब से लेकर उन्होंने संन्यास लेने तक अपनी टीम के लिए कुल 36 टेस्ट मुकाबले खेलकर 119 विकेट झटके हैं। उन्होंने 61 वनडे मुकाबले भी खेले हैं और 81 विकेट प्राप्त किए हैं। इस गेंदबाज के नाम पर t20 क्रिकेट में 50 टी-20 मुकाबलों में 15 विकेट दर्ज हैं।