इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे है। इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन में कई ऐसे लोग मिले जो दो वक़्त की रोटी के लिए कई कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इसी के साथ कई लोग ऐसे भी है जिनको लॉकडाउन की वजह से व्यवसायों में बड़ा नुकसान हो रहा है और वह नुकसान की भरपाई करने के लिए महंगा सामान बेच रहे हैं। वहीं इस बीच एक 85 वर्षीय महिला ऐसी है पिछले 30 सालों से सिर्फ 1 रुपये में इडली बेच रही है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस सलाम किया है।
तमिलनाडु की एक 85 वर्षीय महिला जिनका नाम के कमलथल है वो पिछले 30 सालों से सिर्फ 1 रुपये में इडली बेच रही है। वहीं सुश्री कमलाथल लोगों को इडली का भोजन प्रदान कर रही है ताकि प्रवासियों मजदूर जो फंस गए हैं वे इस भोजन का लाभ उठा सकें। वहीं कैफ ने इस महिला को लेकर एक ट्वीट किया है।
K Kamalathal ji, an 85-year-old woman, from Tamil Nadu who is selling idlis for just ₹1 for the last 30 years. Even in the lockdown, despite the losses, she says, “Many migrant labourers are stuck here.”
Her selfless service is an inspiration !🙏🏼 pic.twitter.com/jtH1TQRiU0— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 11, 2020
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस महिला को सलाम किया है। मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा है- “के कमलथल जी, तमिलनाडु की एक 85 वर्षीय महिला, जो पिछले 30 वर्षों से सिर्फ 1 रुपए में इडली बेच रहीं हैं। यहां तक कि लॉकडाउन में, नुकसान के बावजूद, वह कहती है,” कई प्रवासी मजदूर यहां फंस गए हैं। “उनकी निस्वार्थ सेवा एक प्रेरणा है!” वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ द्वारा किए ट्वीट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही लोग कई तरह की प्रतिकिर्या भी दे रहे हैं।
आपको बता दें, दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 40 लाख से ज्यादा संकर्मित हो चुके हैं। वहीं भारत की बात करे तो यहां पर कोरोना वायरस से 2 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 70 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।