IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम आज 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल रही है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि उनका यह फैसला उस वक्त महंगा साबित हुआ, जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया के दो शुरूआती विकेट झटक लिए।
मोहम्मद सिराज ने झटका पहला विकेट
सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिला दी है। मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट करा दिया। उस्मान ख्वाजा महज 3 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन ही बनाए थे।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को हुआ बंपर फायदा, बांग्लादेश का क्लीन स्वीप के बाद ऐसे बन रहे नए समीकरण
डेविड वाॅर्नर को शमी ने किया क्लीन बोल्ड
इसके अलावा दूसरा विकेट भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खाते में गया। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया और इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लग गया।
मोहम्मद शमी ने डेविड वाॅर्नर को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। डेविड वाॅर्नर महज 1 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम 3 ओवर में 2 विकेट गंवा चुकी है।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ये रही ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड