IND vs SL: मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, पहले मोहम्मद शमी ने की मांकडिंग, फिर कप्तान रोहित ने दिखाई दरियादिली

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 67 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम निर्धारित 50 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी।

मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब भारतीय टीम बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थी मगर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने आखिर तक क्रीज पर रहते हुए शतक लगाया।

इस खिलाड़ी ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 108 रनों की शानदार पारी, हालांकि, वे अपनी कप्तानी पारी के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके।

दासुन शनाका को रोहित शर्मा ने दिया विकेट का वरदान

लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पारी के आखिरी ओवर में अपना शतक बनाया। अपनी पारी के दौरान जब वह 98 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें मोहम्मद शमी ने‌ मांकडिंग आउट कर दिया। आपको बताते चले कि श्रीलंका के कप्तान चौथी गेंद डाले जाने से पहले नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे और गेंदबाज शमी ने उन की गलियां बिखेर दी।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया को मिला केएल राहुल का रिप्लेसमेंट, क्रिस गेल की तरह बड़ा बिग हिटर, खड़े खडे़ छक्का लगाने में महारत

नए रूल्स के अनुसार श्रीलंका के कप्तान रन आउट थे, मगर यहां पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के प्रति रहम दिखाते हुए आउट दिए जाने के बाद अपनी अपील वापस लेने का फैसला किया।

ऐसे में श्रीलंका के कप्तान ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया और पारी की आखिरी गेंद पर जोरदार छक्का भी जड़ा।

रोहित शर्मा ने दासुन शनाका के पखिलाफ आउट की अपील क्यों ली वापस, किया खुलासा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शनाका के खिलाफ आउट की अपील वापस लेने के बारे में बात करते हैं बताया, “मुझे नहीं पता था कि सभी ने ऐसा रन आउट किया है। दासुन शनाका का 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्हें हम इस तरह नहीं आउट कर सकते थे। हमने इस बारे में नहीं सोचा था। शनाका को सलाम , जिन्होंने वास्तव में अच्छी पारी खेली।”

गौरतलब है कि भारतीय टीम पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 67 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। भारत के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। उनके बल्ले से 87 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी आई।

उनके अलावा कप्तान रोहित ने 67 गेंदों पर 83 रन और शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 70 रन की बेहतरीन पारियां खेली। दूसरी तरफ से लंका के कप्तान दासुन शनाका ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया, हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें : IND vs SL: रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी टीम इंडिया की जीत की नींव, श्रीलंका को 67 रन से दी करारी मात