ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद मोहम्मद शमी ने खोला राज, बताया किस प्लान के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ढाया कहर

ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटा कर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 200 रनों के अंदर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के बाद एक खास प्लान का खुलासा किया है।

जैसा करने की कोशिश की वैसा करने में रहे सफल

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 6 ओवर की गेंदबाजी स्पैल में 2 मेडन ओवर फेंककर सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।

मुकाबले के बाद उन्होंने bcci tv पर साझा किए गए एक वीडियो में टीम के ही दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बात करते हुई कहा,”योजना बहुत ही सरल थी। हमने टीम बैठकों में बात की थी कि हम अच्छी शुरूआत करेंगे, सही क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे , अपनी लाइन एवं लेंथ पर अडिग रहेंगे।’ उन्होंने आगे बताया , ‘गर्मी भी एक मुद्दा थी। जब हमने पहला स्पैल डाला तो बहुत गर्मी थी लेकिन बाद में जब हवा चलनी शुरु हुई इसमें थोड़ा सुधार हुआ।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: हार्दिक पांड्या के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को पहले वनडे में मिली शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात

‘मुकाबले से पहले प्रैक्टिस भी नहीं की थी’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबला की समाप्ति के बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए रखे गए ट्रेनिंग सेशन में मोहम्मद शमी प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे और उन्होंने बिना प्रैक्टिस के ही पहले वनडे में मैदान पर उतरने का फैसला किया।

इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा,”अहमदाबाद में 40 ओवर के बाद मुझे रिकवरी के लिए एक से दो दिन की जरूरत थी। मैंने रिकवरी की और मैच में खेलने उतरा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘टीम प्रबंधन ने स्वीकार किया कि मुझे रिकवरी की जरूरत थी। हमने इतने सारे मैच खेले हैं और हमें अपने कौशल और काबिलियत का पता है. इसलिए महत्वपूर्ण था कि हम रिकवर अच्छे से करेंगे और बेहतर परफोर्म कर पाएंगे।”

गौरतलब है कि एक तरफ जहां मोहम्मद शमी ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था तो वहीं मोहम्मद सिराज ने भी कातिलाना गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम के 3 विकेट चटकाए थे।ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रनों के अंदर लुढ़क गई थी और टीम इंडिया 5 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: हार्दिक पांड्या के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को पहले वनडे में मिली शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात