IPL 2025 Mega Auction: ऑक्शन में मोहम्मद शमी को शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों में 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में जगह मिली थी, जिसके बाद उन्हें 10 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपना हिस्सा बनाने में सफल रही।
आईपीएल में अब तक 100 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब तक 110 आईपीएल मैच खेलकर 8.44 के इकोनॉमी रेट के साथ 127 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
आईपीएल में अगर उनके सर्वश्रेष्ठ की बात करें तो उन्होंने 11 रन के एवरेज में 4 विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।
इंजरी के कारण पिछले आईपीएल सीजन से रहे थे नदारद
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें चोट के कारण आईपीएल 2024 खेलने का मौका नहीं मिला।
हालांकि, अब मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट है और रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेल रहे हैं। आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने 17 मुकाबले में 28 विकेट अपने नाम करके पर्पल कैप हासिल की थी।
T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए काफी किफायती है मोहम्मद शमी
34 साल के मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 23 मैचों में 8.94 की इकोनॉमी के साथ 24 विकेट लिए हैं। इंटरनेशनल T20 में उनका बेस्ट 15/3 विकेट है।
फिलहाल मोहम्मद शमी अपनी चोट से उबरकर रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेल रहे हैं। चोट से वापस आने के बाद ही उन्होंने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें-IPL 2025: LSG के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी हुई फेल, 27 करोड़ देकर ऋषभ पंत को अपने टीम में किया शामिल