मोहम्मद सिराज का चयनकर्ताओं को करारा जवाब, T20 वर्ल्ड में नहीं मिला मौका तो अब इंग्लैंड जाकर मचाया धमाल

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने पिछले दिनों वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों वाली टीम का चयन किया है।

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik), आर अश्विन (R Ashwin) और कई अन्य खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी नहीं है जिन्हें इस बात की पूरी उम्मीद थी कि उन्हें आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाएगा लेकिन उनको चयनकर्ताओं ने दरकिनार किया है।

विश्व कप के लिए टीम में ना चुने जाने वाले खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी शामिल हैं। अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सिलेक्टरों को तगड़ा जवाब दिया है।

डेब्यू मैच में झटके 5 विकेट

भारत के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj ने अपनी डेब्यू काउंटी मैच में वारविकशायर के लिए शानदार गेंदबाजी की है। Mohammed Siraj ने बीते दिन एजबेस्टन में समरसेट के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

ऐसे में समरसेट की टीम सिर्फ 219 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। सिराज ने इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी को अपना शिकार बनाया। आपको बताते चलें कि मोहम्मद सिराज के साथ ही भारत के जयंत यादव (Jayant Yadav) ने भी काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है।

भारत के लिए अब तक Mohammed Siraj का प्रदर्शन

siraj2

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए Mohammed Siraj अब तक कुल 13 टेस्ट मैच,10 वनडे मुकाबले और 5 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। सिराज के नाम पर टेस्ट में 30.77 की औसत के साथ 40 विकेट दर्ज हैं।

73/5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने 31.07 की औसत के साथ 13 विकेट निकाले हैं। जबकि T20 में 5 मुकाबलों में उनके नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं।

T20WC की स्क्वायड में 5 तेज गेंदबाजों को दी जगह

3 7

अखिल भारतीय चयनसमिति ने एशिया कप 2022 में मिली करारी हार से सीख लेते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी स्क्वायड में कुल 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी है।

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या को भी एक गेंदबाज के रूप में टीम में रखा गया है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।