IND vs WI: मोहम्मद सिराज बने सुपरमैन? हवा में 9 फीट ऊपर उछलकर एक हाथ से लपका कैच; देखें Video

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। पहली पारी में बल्लेबाजी करने आयी वेस्टइंडीज की टीम को टीम इंडिया महज 150 रनों पर समेट दिया। इस दौरान न सिर्फ गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया बल्कि मैदान पर फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ी छाए रहे।

हवा में 9 फीट ऊपर उछलकर एक हाथ से लपका कैच; देखें Video

ऐसी ही जबरदस्त फील्डिंग मोहम्मद सिराज की तरफ से की गई। दरअसल पारी के 28वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर जब जर्मेन ब्लैकवुड ने एक शाॅट जड़ा। इस दौरान सिराज ने मिड ऑफ की दिशा में बिना चोट की परवाह किए हुए करीब 9 फीट उछलकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। सिराज के इस कैच के साथ ही भारत को चौथी सफलता मिली और लंच ब्रेक का भी ऐलान किया गया था।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले दिन का खेल खत्म, अश्विन की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज, रोहित-यशस्वी ने बल्ले से मचाया तूफान

रविंद्र जडेजा के ओवर में आउट होने के बाद जर्मेन ब्लैकवुड को 14 रन बनाकर वापस पवेलियन जाना पड़ा। ब्लैकवुड ने अपनी इस छोटी पारी में 34 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया।

गेंदबाजी में सिराज ने झटके 1 विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके। वहीं रविंद्र जडेजा के खाते में 3 विकेट आए। इन सबके अलावा सिर्फ फील्डिंग में ही नहीं मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी में भी कमाल का दिखाया। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अपने नाम किए। सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर के खाते में एक विकेट आया।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।

वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन।

ये भी पढ़ें- IND vs WI 1st Test: पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, आर अश्विन ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी