इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे है। वहीं इस बीच दुबई ने सर्कुलर जारी किया है जिसमे उन्होंने मनी एक्सचेंज, बिल्डिंग मेंटेनेंस और संबंधित सप्लायर्स, एयर कंडीशनिंग और कूलिंग इक्विपमेंट रिपेयरिंग और मेंटेनेंस फर्मों को जोड़ा है और इन सभी को फर्मों के काम के समय की घोषणा की गयी है।
दुबई इकोनॉमिक सर्कुलर के मुताबिक, मनी एक्सचेंज, बिल्डिंग मेंटेनेंस और संबंधित सप्लायर्स, प्लस एयर कंडीशनिंग और कूलिंग इक्विपमेंट रिपेयरिंग और मेंटेनेंस फर्मों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच काम करने की बात कही है। वहीं अब सभी कंपनी 12 घंटे काम करेगी।
दुबई में संकट और आपदा प्रबंधन के लिए सर्वोच्च समिति के निर्णय के अनुसार, इस आपात स्थिति के दौरान बिल्डिंग मेंटेनेंस और एयर-कंडीशनर रिपेयर सर्विसेज रात 8 बजे बाद भी चलाने के निर्देश दिए हैं। इस सर्कुलर के अनुसार कंपनियों को 12 घंटे से ज्यादा भी काम कर सकती है। वहीं इस काम के दौरन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गये नियम को भी ध्यान में रखना है।
.@Dubai_DED: Working hours for money exchanges, building maintenance & related supplies, air conditioning, and cooling equipment repair & maintenance are to be extended from 8:00 AM to 8:00 PM with adherence to precautionary health measures. pic.twitter.com/TmS9LA4BuT
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) April 21, 2020
इस समय सभी देशों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस लॉकडाउन के दौरन किसी को भी घर से बाहर जाने की अनुमित नहीं है। जिसकी वजह से सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
आपको बता दें, इस समय कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस संक्र’मित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है साथ ही कई सारे प्रति’बंध भी लगाए गए है। ताकि इस वायरस के संक्रम’ण को फैलने से रोका जा सके।