IPL 2022 Retention का आखिरी दिन, जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रीटेन; देखें पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। हर क्रिकेट फैंस की निगाह इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 की ओर निहार रही हैं। आज का दिन इस लिए भी खास है क्योंकि है आज के दिन आईपीएल की सभी आठ पुरानी टीमों को बीसीसीआई को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी।

ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है कि कौन सी टीम अपने किन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखेगी और कौन सी टीम अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को भी रिलीज करेगी। साल 2022 में होने वाले आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने सभी टीमों का पर्स 85 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ कर दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार के आईपीएल में खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होनी तय है।

ipl trophy 1 1536x1037 1

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित तौर पर खेल रही हैं इन सभी 8 टीमों को बीसीसीआई ने अपने चार पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प दिया है। जिसकी लिस्ट आज शाम यानी 30 नवंबर को सभी टीमें बीसीसीआई को सौंप देंगी। और गौर करने वाली बात यह है कि रिटेन के लिए सौंपी गई लिस्ट में 3 से अधिक भारतीय और 2 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं।

ipl 10 final d720cf32 3e5c 11e7 8e2c 04c6be70fea0

मीडिया में आ रही रिपोर्ट की मानें तो मुंबई इंडियंस अपने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह ईशान किशन को टीम में बरकरार रख सकती है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अक्षर पटेल और पृथ्वी शा के अलावा एनरिक नोर्ट्जी को रिटेन करने का मन बना चुकी है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : दो भारतीयों ने छीना टीम इंडिया से जीत का मौका, ड्रॉ पर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट

1 39

दूसरी तरफ अगर पंजाब किंग्स की टीम पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स अपने ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को रिलीज करने का मन बना चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल आईपीएल में इस बार शामिल हुई नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। इनके अलावा लखनऊ की टीम शिखर धवन पर भी नजर बनाए है।

दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी टीम में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन और भारत के वरुण चक्रवर्ती को बरकरार रखेगी इन दोनों के अलावा केकेआर की नजर शुभ्मन गिल और आंद्रे रसैल पर भी है।

जितने अधिक खिलाड़ी रिटेन उतना पर्स होगा हल्का

1 79

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों को अपने चार खिलाड़ी डिटेल करने का विकल्प दिया है। अगर जो भी टीम अपने चार खिलाड़ी रिटेन करेगी तो उसके पास से ₹42 करोड़ की राशि कटेगी। अगर टीम टीम खिलाड़ी रिटर्न करती है ऐसी स्थिति में टीम के पर्स से 33 करोड़ रुपए कटेंगे। जबकि दो खिलाड़ी रिटेन करने पर 24 करोड़ और एक खिलाड़ी को रिटेन करने पर प्रत्येक टीम के पर्स से 14 करोड़ की राशि कटेगी।

इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें

1-मुंबई इंडियन: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड।

2-दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शा और एनरिक नॉर्टेजे।

3-सीएसके: रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड और फाफ डू प्लेसिस

4-कोलकाता नाइट राइडर्स: वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अयर, सुनील नरेन और आंद्रे रसैल।

5-पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, अर्शदीप।

6-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल और यूज़वेंद्र चहल।

7- सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और टी नटराजन।

8- राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: 30 नवंबर को कहां देख सकते है आईपीएल रिटेंशन का लाइव प्रसारण, जानिए यहां