SDM की गाड़ी पर गिरा बर्फ का पहाड़, सेना ने रेस्क्यू करके बचाई जान

जम्मू के कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पर एक एसडीएम की गाड़ी पर बर्फ का पहाड़ आ गिरा। जिसमे एसडीएम उनके कुछ कर्मचारी बाल-बाल बचे।

जानकारी के अनुसार, ये घटना कश्मीर के कुपवाड़ा जिले करनाह की है। यहां पर एसडीएम तथा आईएएस अफसर डा. बिलाल करनाह अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गाड़ी से साधना टॉप की तरफ जा रहा थे। तभी अचानक से बर्फ का एक टीला खिसक गया और उनकी गाड़ी पर आ गिरा जिसके बाद एसडीएम गाड़ी बर्फ के नीचे दब गई। वहीं इसके बाद सेना को इस घटना की जानकारी मिली जिसके बाद रे’स्क्यू ऑ’परेशन चलाया गया। बर्फ ज्यादा होने के कारण जेसीबी से बर्फ हटाकर गाड़ी को बाहर निकाला गया। जिसके बाद एसडीएम बिलाल मोहिउदीन, उनके पीएसओ और चालक को बचाया गया।

SDM car destory

 

वहीं सेना ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तब वो जल्द से जल्द मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि गाड़ी पूरी तरह से बर्फ में दब गई थी जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। हांलाकि इस हा’दसे में अधिकारी और उसकी टीम को कुछ नहीं हुआ। सिर्फ गाड़ी के चालक को मामूली चोट पहुंची है। वहीं बर्फ से इन सभी लोगों को निकलने के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।

जहां पर उनकी जाँच की गयी और अब उनकी हालत ठीक है। बता दें, जिस साधना टॉप की और एसडीएम की कार जा रही थी वहीं पर सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है और यह पूरा क्षेत्र हॉटस्पॉट गिना जाता है। यहां पर अक्सर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है। जिससे कई बार कई लोगों को जान भी चली गयी है।आपको बता दें कि जिस टॉप के रास्ते में ये घटना हुई उस टॉप का नाम अभिनेत्री साधना के नाम पर रखा गया है इसलिए पर्वतीय क्षेत्र का नाम साधना टॉप पर रखा गया है।