युवराज सिंह का बल्ला खामोश तो Rajat Patidar ने जड़ी फिफ्टी, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने जीताया हारा हुआ मैच

Rajat Patidar: रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश और रेलवे के बीच हुए एक रोमांचक मैच को मध्यप्रदेश की टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया। रेलवे का नेतृत्व उपेंद्र यादव कर रहे थे। जबकि मध्यप्रदेश के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव थे।

कैप्टन उपेंद्र यादव ने रेलवे के लिए लगाया अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करने आई रेलवे की टीम ने कैप्टन उपेंद्र यादव की 61 रन की पारी की मदद से बोर्ड पर 274 रन लगाए। इस दौरान टीम का बाकी कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया।

यहां तक अभी तक अच्छा प्रदर्शन करते आए ऑल राउंडर युवराज सिंह भी केवल 20 रन बना पाए। वहीं मध्यप्रदेश की तरफ से आवेश खान ने 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीदार, अब टीम इंडिया के खिलाफ 250 के स्ट्राइक से रन ठोक रचा इतिहास

Rajat Patidar ने मध्यप्रदेश के लिए खेली अर्धशतकीय पारी

जवाब में बल्लेबाजी करने आई मध्यप्रदेश की टीम के लिए आईपीएल स्टार Rajat Patidar ने अच्छी पारी खेली। रजत ने 99 गेंद पर 7 चौके की मदद से 54 रन बनाए।

उनके अलावा विकेटकीपर हिमांशु मंत्री ने 48 रन की पारी खेली। पर फिर भी टीम रेलवे से 19 रन पीछे रही और 255 रन पर ऑल आउट हो गई। रेलवे की तरफ से सागर झादव ने पांच विकेट लिए।

कुमार कार्तिकेय ने चटकाए पांच विकेट

दूसरी पारी में रेलवे की टीम के लिए शिवम चौधरी ने अर्धशतक लगाया। पर उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। जिसके चलते टीम 195 पर ऑल आउट हो है। मध्यप्रदेश की टीम के लिए इस बार सबसे ज्यादा विकेट कुमार कार्तिकेय ने लिए। उन्होंने इस पारी में पांच विकेट चटकाए।

अंत में आवेश खान ने अपनी बल्लेबाजी से दिलाई टीम को जीत

मध्यप्रदेश को अब जीत के लिए 215 रन की आवश्यकता थी। टीम का कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सब 30 से 40 रन के अंदर अपना विकेट गवाने लगे। टीम ने 177 रन पर 7 विकेट गवां दिए।

ऐसे में नंबर 8 बल्लेबाज आवेश खान ने कमाल की बल्लेबाजी की उन्होंने दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 गेंद पर 30 रन बना अपनी टीम की जीत ने अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : आज होगा निर्णायक टी20 मुकाबला, ऐसे हो सकती है Team India की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट