धोनी और सचिन के इन रिकॉर्ड को तोड़ना विराट कोहली के लिए काफी मुश्किल

एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक है. सचिन और धोनी दोनों को ही उनके प्रशंसक भगवान की तरह पूजते है. दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है. जब भारत साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता तो दोनों ही उस टीम का हिस्सा थे. एमएस धोनी तो उस टीम के कप्तान थे. हालाँकि सचिन ने उस विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे.

एमएस धोनी-धोनी भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक है. इन्होने बतौर कप्तान 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप तथा चैंपियन ट्राफी 2013 जीताई है. आईसीसी के तीनो इवेंट को धोनी ने बतौर कप्तान जीता है. बतौर कप्तान विराट कोहली इस रिकॉर्ड को शायद ही तोड़ पाएंगे.

सचिन तेंदुलकर-सचिन को क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 100 शतकों का रिकॉर्ड बनाया है इस रिकॉर्ड को भी तोड़ पाना बड़ा ही मुश्किल लगता है. हालाँकि भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड पर अपनी नजरें बनाये हुए है.