भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचे MS Dhoni ने दिया सरप्राइज, BCCI ने फोटो शेयर कर कह दी ये बात

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 49 रनों से शिकस्त दी है।

लगातार दूसरा T20 मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में अब सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 10 जुलाई को नॉटिंघम में खेला जाना है।

एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करने ड्रेसिंग रूम पहुंचे, जिसकी तस्वीरें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ट्विटर हैंडल से शेयर की गईं हैं।

इन तस्वीरों में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) और अन्य लोगों के साथ देखा जा सकता है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा है कि जब धोनी बोलते तो सभी सुनते हैं।

ऋषभ पंत ने साझा की धोनी के साथ तस्वीर

ms dhoni team india

दूसरी तरफ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने मुकाबले के बाद MS Dhoni के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड में हैं महेंद्र सिंह धोनी

ms birthdayआपको बताते चलें हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने वाले MS Dhoni इन दिनों इंग्लैंड में है और भारतीय टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है। बीती 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी ने ऋषभ पंत और अन्य लोगों के साथ मिलकर माही का बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

अगर दूसरे टी-20 मुकाबले की बात करें तो टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। भारत के लिए इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक नाबाद 46 रन बनाए थे जो कि कप्तान रोहित शर्मा ने 26 रन की पारी खेली थी।इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में क्रिस जॉर्डन ने चार और रिचर्ड ग्लीशन ने तीन विकेट हासिल किए थे।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने 15 अगस्त साल 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी अभी आईपीएल खेल रहे हैं। अगर धोनी के क्रिकेट कैरियर पर निगाह डालें तो उन्होंने अपने कैरियर में भारत के लिए 350 वनडे, 98290 टेस्ट मुकाबले खेल का कुल 17266 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों में उनके बल्ले से 108 शतक और 16 शतक भी निकले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी टी20 में विराट कोहली के बिना ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट