विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से सच हुई MS Dhoni की भविष्यवाणी? कप्तानी को लेकर कही थी ये बात

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मामले की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। जिसके बाद समूचा क्रिकेट जगत हैरानी जता रहा है। वहीं,सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने साल 2017 में वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि भारत में अलग-अलग फॉर्मेट की कप्तानी का फार्मूला काम नहीं करता है। MS Dhoni का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग खुद MS Dhoni के इस बयान को उनकी भविष्यवाणी का नाम दे रहे हैं।

MS Dhoni

क्या कहा था धोनी ने अपने उस बयान में?

भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni का अलग-अलग कप्तानी को लेकर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें MS Dhoni 2017 में वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कहा, “मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं कप्तानी छोड़ रहा हूं। मेरे हिसाब से यहां अलग-अलग कप्तानी का फॉर्मेट काम नहीं करता है। मैं शुरुआत से ही इसका समर्थन करता रहा हूं।”

MS Dhoni ने अपने बयान में आगे कहा था, “क्योंकि मैं टेस्ट क्रिकेट ही छोड़ चुका हूं। ऐसे में मैं टेस्ट कप्तानी नहीं कर सकता। लेकिन मेरे दिमाग में यही था कि विराट पहले सेटल हो जाए, उसके बाद सही समय पर मैं यह भी छोड़ दूं। मुझे लगता है कि यही विराट को सारी जिम्मेदारी देने का सही वक्त था।”

आपको बता दें, MS Dhoni ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया था। मगर MS Dhoni ने वनडे और टी20 की कप्तानी साल 2017 में छोड़ी थी। जिसके बाद विराट कोहली ने टीम की अगुवाई का जिम्मा अपने हाथ में लिया था। तब वनडे वर्ल्ड कप से पहले उन्हें 2 साल का समय मिला था।

रोहित शर्मा को ही मिलेगी क्या टेस्ट की कप्तानी?

रोहित शर्मा

गौरतलब है कि जब विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी है। तो उनके पास टी-20 और वनडे की कप्तानी नहीं है। आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने t20 कप्तानी छोड़ी थी बाद में उन्हें वनडे की कप्तानी भी से हटा दिया गया था। जिसके बाद अब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है।

एक-एक करके रोहित शर्मा ने पहले टी20 और फिर अब वनडे की कमान अपने हाथ में ले ली है। मगर बड़ा सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा टेस्ट के भी कप्तान बनाए जाएंगे। हाल फिलहाल यह अभी तय नहीं हुआ है। टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज फरवरी माह में खेलनी है। ऐसे में अभी टेस्ट टीम की कप्तानी के बारे में बताने के लिए बोर्ड के पास काफी समय है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर पहली बार Sourav Ganguly ने दी बड़ी प्रतिक्रिया