RCB के हाथों शिकस्त झेलने के बाद अपनी ही टीम पर भड़के धोनी, इस एक गलती से पलट गया पूरा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 49वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब सीएसके की टीम पर प्ले ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जवाब में सीएसके की टीम 160 रन ही बना सकी। आरसीबी के हाथों मात मिलने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा हमने अच्छी शुरुआत करने के बावजूद भी नियमित अंतराल में विकेट होने के कारण मुकाबला गंवा दिया।

धोनी ने बल्लेबाजों को माना हार का जिम्मेदार

CSK vs RCB

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ” हमने उन्हें 170 के आसपास रोक दिया था। मुझे लगा कि दूसरे हाफ में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा हो जाएगा। हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की। सबकुछ हमारी योजना के मुताबिक चल रहा था। लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने निराश किया। लक्ष्य का पीछा करना आकलन का खेल है।

हमारे बल्लेबाज सही से आकलन नहीं कर पाए। जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो, आपको पता होता है कि आपको कितने रन की जरूरत है और उस समय आप अपने शॉट्स खेलने के बजाय मैच की परिस्थितियों के मुताबिक खेलते हैं में सीएसके ने 11 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 में जीत मिली है। 12 अंकों के साथ आरसीबी चौथे नंबर पर पहुंच गई है।”

बेंगलुरु ने बनाई TOP 4 में जगह

images 9

आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 11 मुकाबले खेल कर सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर सकी है। ऐसे में उसके 6 अंक हैं और वह पॉइंट टेबल में नौवें पायदान पर है। दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम अब तक कुल 11 मुकाबले खेल कर छह में जीत हासिल कर चुकी है। पिछले मैच में सीएसके को हराने के बाद आरसीबी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

उधर,मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अंकतालिका पर ध्यान देने के बजाय हमें हार के कारण तलाशने होंगे। और खुद की कमियों पर गौर करने की जरूरत है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि ऋतुराज गायकवाड ने 28 रनों का योगदान दिया। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढें- CSK vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास