चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुकाबले में सीएसके की टीम ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से धूल चटाई है।
बात अगर खेले गए इस मुकाबले की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे।
इसके बाद जवाब में आयी गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी और इस तरह ये मैच चेन्नई ने जीत लिया।
IPL से संन्यास के सवाल पर महेंद्र सिंह धोनी का आया बड़ा रिएक्शन
टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को शिकस्त देने के बात चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, “आईपीएल इतना बड़ा है कि यह सिर्फ एक और फाइनल है। पहले 8 शीर्ष टीमें हुआ करती थीं, अब यह 10 हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सिर्फ एक और फाइनल है। 2 महीने की मेहनत है। सभी ने योगदान दिया है। हां, मध्यक्रम को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।”
ये भी पढ़ें- IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी
वहीं जब संन्यास पर सवाल पूछा गया तो सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, “मैने अभी अपने आईपीएल करियर पर कोई भी निर्णय नहीं लिया है। मेरे पास अभी फैसला लेने के लिए 8 से 9 महीने का समय है। अभी मैं क्यों सिरदर्द लूं।”
बल्ले से नाकाम रहे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने टीम के लिए केवल 2 गेंद खेली और इन 2 गेंदों पर उनके बल्ले से केवल 1 रन निकला। उन्हें मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन की राह दिखाई थी।
ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट