आईपीएल (IPL 2023) के मौजूदा सीजन बीते दिन खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 49 रनों से शिकस्त देकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ी मात दी है। कोलकाता को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का बड़ा बयान सामने आया है।
‘हमें विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं’
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान स्टेडियम पहुंची दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,‘मैं सिर्फ समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा, वे बड़ी संख्या में आए। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं,
इसलिए भीड़ को बहुत-बहुत धन्यवाद। तेज गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं तो बीच में स्पिनर हैं। एक तरफ का विकेट छोटा था इसलिए हमें जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाए रखने की जरूरत थी।’
‘युवाओं को प्रदर्शन के लिए करें प्रेरित’
एम एस धोनी ने आगे कहा,’उनके पास काफी पावर हिटर हैं, इसलिए हमें विपक्ष को सम्मान देना था। मेरा फंडा साफ है, अगर कोई चोटिल होता है तो वह कुछ नहीं कर सकता। आप बस आगे बढ़ें और युवाओं को प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें।’
अजिंक्य रहाणे की तारीफ की
धोनी ने आगे कहा,’ हम भाग्यशाली रहे हैं कि आने वाले सभी खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं। (रहाणे पर) हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है जब हम उसे उस तरह से बल्लेबाजी करने देते हैं जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है।
हम उसे आजादी देते हैं, उसे सबसे अच्छी स्थिति देते हैं। टीम के माहौल में, दूसरों को अधिक सहज होने और टीम को सफल होने देने के लिए किसी को अपने स्लॉट का त्याग करना पड़ता है।’
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए मुकाबले में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि कोलकाता के लिए रिंकू सिंह और जैसन राय ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
मुकाबले में जीत हासिल करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आठवें पायदान पर लुढ़क गई है।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: SRH की हार के बाद प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, मुंबई इंडियंस ने लगाई लंबी छलांग, देखें नई लिस्ट