रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal challengers Bangalore) को बेहद कांटे के मुकाबले में हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अगर मुकाबले के परिणाम पर गौर करें तो चेन्नई की टीम ने बेंगलुरु को 8 रनों से हरा दिया है।
इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी लेकिन सफलता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मिली है। टीम की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ कहा है।
आईपीएल के शुरुआती हिस्से में बेंगलुरु में मिलती है काफी ओस
महेंद्र सिंह धोनी ने मुकाबले में आरसीबी को मात देने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बेंगलुरु की पिच के बारे में बात करते हुए कहा,‘जब आप बैंगलोर आते हैं तो यह अच्छा विकेट होता है। आईपीएल के शुरुआती हिस्से में आपको काफी ओस मिलती है। आप अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और फिर आपके दिमाग में जो कुछ भी है उसे बदलना चाहते हैं।
शुरुआत में यह थोड़ा पेचीदा था। इसके माध्यम से जाना महत्वपूर्ण है और फिर तेजी लाने के लिए देखें। हमने इसे सरल रखा और पारी के दूसरे हाफ में जितना संभव हो सके करने की कोशिश की।’
शिवम दूबे के बांधे तारीफों के पूल
27 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने वाले शिवम दूबे की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, “वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद को काफी क्लीन हिट करते हैं। उसको तेज गेंदबाजों के सामने थोड़ा तकलीफ जरूर होती है लेकिन स्पिनरों के खिलाफ वह काफी शानदार हिट लगाता है।”
ये भी पढ़ें :LSG vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, निकोलस पूरन ने रचा इतिहास तो विराट कोहली ने किया कमाल
मैच में धोनी के प्रदर्शन पर एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए आकर केवल 1 गेंद का सामना किया और उन्होंने 1 गेंद पर 100 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 रन बनाया। उन्हें मुकाबले में और गेंदे नहीं खेलने का मौका मिला। धोनी भले ही मुकाबले में 1 गेंद ही खेल सके लेकिन उनके टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी थी।
बल्लेबाजी में कुछ खास ना कर सकने वाले एम एस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान साहब डू प्लेसिस का मोइन अली की गेंद पर शानदार कैच लपका था। फाफ डु प्लेसिस ने आउट होने से पहले 33 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली थी।
धोनी ने मुकाबले में उनके अलावा 76 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी अपने दस्तानों में कैद करके पवेलियन भेजा था। ऐसे में कहा जा सकता है कि धोनी बल्ले से मुकाबले में कमाल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है।
गौरतलब है कि पिछले सत्र में अंक तालिका में नीचे रहने वाली सीएसके की टीम अब मौजूदा सीजन में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
उसने आरसीबी को हराकर अब तक कुल 5 मुकाबलों में तीसरी जीत हासिल की है और उसके कुल 6 अंक हो गए हैं। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के इस एक फैसले के दम पर CSK को मिली रोमांचक जीत, RCB से जीता हुआ हुआ मुकाबला