बिहार का लाल बना याॅर्कर किंग, आखिरी ओवर में ऐसे पलटा मैच, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

आईपीएल के 34 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 रनों से हरा दिया। दिल्ली टीम की इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है। मैच के दौरान आखिरी ओवर में जब हैदराबाद की टीम को 13 रन बनाने थे तो उस दौरान बिहार के लाल मुकेश कुमार ने 5 रन देकर टीम को जीत दिला दी।

बताते चलें कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 144 रन लगाए थे। इसके बाद सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई और इस तरह ये मैच दिल्ली जीत लिया।

सनराइजर्स के बल्लेबाजों का रहा निराशाजनक प्रदर्शन

मैच में 145 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 7 रन से लक्ष्य से दूर रह गई, हालांकि टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 रन बनाए। वहीं सनराइजर्स की तरफ से   वाशिंगटन सुंदर ने 15 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली, हालांकि इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

मैच में दिल्ली कैपिटल्स की सधी हुई गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और उन्हें 7 रनों से हार झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टेज के खाते में दो-दो विकेट आए। इसके अलावा कुलदीप यादव और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

आखिरी ओवर में बिहार के लाल ने पलटा मैच, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

आखिरी ओवर में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे तो उस समय दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने युवा गेंदबाज मुकेश कमार पर भरोसा जताया। इस ओवर में बिहार के प्लेयर मुकेश कुमार ने एक के बाद एक याॅर्कर गेंद फेंकी और 2, 0, 1, 1, 1, 0 क्रमश: रन दिए और महज 5 रन खर्च करके मुकेश कुमार ने यह मुकाबला दिल्ली के खाते में डाल दिया।

मुकेश कुमार का हालिया प्रदर्शन देखा जाए तो वो काफी बेहतरीन देखने को मिला है। ऐसे में अगर उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले समय में टीम इंडिया में उनकी एंट्री हो सकती है।

ये भी पढ़ें- SRH vs DC: मंयक अग्रवाल की तूफानी पारी बेकार, अक्षर पटेल ने चटकाए 2 विकेट, डेविड वाॅर्नर की टीम जीती