बिहार के लाल ने किया कमाल, पिता चलाते हैं ऑटो, अब दिल्ली कैपिटल्स ने 28 गुना अधिक दाम पर खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सत्र के लिए पिछले दिनों हुई मिनी नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों पर धन वर्षा हुई है। हर बार की तरह इस बार भी नीलामी में खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचाना गया।

इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को करोड़ों की राशि देकर खरीदा। आपको बताते चलें कि मुकेश के पिता ऑटो चलाते थे उनका पिछले वर्ष निधन हो गया था।

नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 5.5 करोड़ रुपए

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार का जीवन कठिनाइयों से भरा है। लेकिन उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है कि वह आज करोड़पति बन चुके हैं। आईपीएल के अगले सत्र के लिए हुए खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 5.50 करोड़ की बड़ी रकम दी है।

खास बात यह है कि इस खिलाड़ी का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपए ही था। ऐसे में इस खिलाड़ी को अपने पाले में करने के लिए दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने तकरीबन 28 गुना अधिक रुपए देकर इन्हें खरीदा।

सेना में भर्ती होकर करना चाहते थे देश सेवा

बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार सेना में जाकर देश की सेवा करना चाह रहे थे मगर इसके लिए उन्होंने तीन बार प्रयास किया और हर बार उन्हें असफलता हाथ लगी। ऐसे में खिलाड़ी ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के बारे में सोचा।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम CSK ने चली बड़ी चाल, अब प्लेइंग 11 में एक साथ नजर आएंगे 3 दिग्गज मैच विनर प्लेयर

इस क्रिकेटर के पिता फिर कोलकाता जाकर ऑटो चलाना शुरु कर दिए। उनके पिता इस दौरान ऑटो चलाते थे उस समय वह गोपालगंज में क्रिकेट खेला करते थे।

ऐसे में उनके पिता ने उन्हें नौकरी के लिए कोलकाता अपने पास बुलाया। मुकेश कुमार ने कोलकाता में भी क्रिकेट खेलना जारी रखा था और अब देशभर के क्रिकेटरों में इस खिलाड़ी का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जा रहा है।

मुकेश कुमार के क्रिकेट कैरियर पर एक नजर

मुकेश कुमार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसे में उन्हें इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिली मगर वह प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किए गए।

मुकेश कुमार ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में अब तक 33 मुकाबले खेलकर 123 विकेट चटका चुके हैं। इस क्रिकेटर ने 24 लिस्ट इन मुकाबलों में 26 विकेट भी हासिल किए हैं। मुकेश कुमार t20 क्रिकेट में अब तक 23 मुकाबले खेलकर 25 विकेट झटक चुके हैं।

ये भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकता पाकिस्तान, जानिए नया समीकरण