युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रहे Mukesh Officials,कोरोना महामारी के बीच शुरू किया ये खास कैम्पेन

कोरोना वायरस को लेकर इस समय पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है, दुनिया का हर देश यही चाहता है कि किसी तरह से बस इस कोरोना वायरस की महामारी को खत्म कर दिया जाए। वहीं इस मुश्किल दौर में दुनिया का हर इंसान एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहा है।

लेकिन इस परेशानी के दौर में भी कुछ इनोवेटिव तरीको का इस्तेमाल कर के दुनिया के सभी को लोगों तक पॉजिटिव मैसेज देते हुए कई सारे कलाकार नजर आ रहे है। ऐसी ही एक कोशिश इस बार दुनिया के कोने कोने में मौजूद काई सारे आर्टिस्ट की तरफ से की जा रही है।

कुछ इसी तरह की कोशिश करते हुए दुनिया भर के कई सारे आर्टिस्ट की ओर से एक मिनिंगफुल सॉन्ग बनाकर की गई है। इंटरनेट पर इस समय इस मीनिंगफुल सॉन्ग को बहुत ही पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग इस मिनिंगफुल सॉन्ग की खूब तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि दुनिया भर के आर्टिस्ट्स का मिलकर बनाया हुआ ये सॉन्ग एक मकसद के साथ बनाया गया था। इस सॉन्ग बनाने के मकसद सिर्फ इतना था कि दुनिया के सभी लोगों को ये बताया जा सके कि इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए हम सब एक साथ खड़े है। इसके साथ ही इस गाने में ये भी बताया गया हैं कि हर तरह की लड़ाई को लड़ने के लिए हम पूरी तरह से तैयार और एक जुट है।

जानकारी के लिए इस मल्टी कंट्री सॉन्ग में 200 देशों में से 90 देशों के वीडियो के क्लिप्स का सिलेक्ट किया गया है। भारत से सिलेक्ट की गई सॉन्ग चुनी गई है, वो राजस्थान के रहने वाले Mukesh Officials की तरफ से महामारी के बीच सपनों की उड़ान के लिए UmeedHai कैम्पेन शुरू किया गया है की म्यूजिक क्लिप है। इस गाने के साथ मुकेश ने भारत को रिप्रेजेंट किया है। मुकेश ने अपने इस सॉन्ग वीडियो से दुनिया भर के लोगों को उम्मीद का मैसेज दिया है।