हार्दिक पांड्या की टीम के खिलाड़ी ने 164 के स्ट्राइक से मचाया तूफान, बाबर आजम की टीम को मिली शर्मनाक हार

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को हरा दिया है।

मुकाबले में 210 रनों का पीछा करते हुए पेशावर जाल्मी की टीम केवल 154 रन ही बना पाई। ऐसे में उसे ही 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मोहम्मद रिजवान ने मुल्तान को दिलाई ठोस शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतने वाली पेशावर जाल्मी के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में पहले क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मुल्तान सुल्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शान मसूद ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 से अधिक रन जोड़े। मुल्तान सुल्तांस की शान मसूद 20 रन बनाकर डगआउट लौट गए।

मगर दूसरे छोर पर टिके रिजवान ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। शान मसूद के आउट होने के बाद क्रीज पर आए राइली रुसो ने भी हाथ खोलें।

हार्दिक पांड्या के धुरंधर ने 164 के स्ट्राइक से बनाए रन

मोहम्मद रिजवान ने आउट होने से पहले 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि दक्षिण अफ्रीका के राइली रुसो 36 गेंदों पर 75 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। मुकाबले में डेविड मिलर ने 164 के स्ट्राइक से नाबाद 23 रन बनाए। बताते चलें कि डेविड मिलर आईपीएल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं।

वहीं पोलार्ड ने बगैर आउट हुए 15 रन बनाए। मुकाबले में पेशावर जाल्मी के लिए सलमान इरशाद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें :“हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी…”, भारत-पाक मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर का आया बड़ा बयान

लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी पेशावर जाल्मी

मुकाबले में मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम सिर्फ 9 रन बनाकर डगआउट वापस लौटे। दूसरी तरफ मोहम्मद हारिस ‌ 40 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद जो भी बल्लेबाज आए वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।

मगर सैम अयूब ने 539 की बेहतरीन पारी खेली मगर टीम के अन्य बल्लेबाजों का उनका अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। कैरेबियाई खिलाड़ी रो वमैन पावेल ने 23 रन बनाए। पेशावर जाल्मी की टीम 154 रनों पर लुढ़क गई। मुल्तान के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा उसामा और ईसानु उल्लाह ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि अब्बास अफरीदी ने दो विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: आखिरी टी20 मुकाबले में लगेगी रिकाॅर्ड की छड़ी, हार्दिक, सूर्यकुमार और चहल पर रहेगी सबकी नजर