Indian Premier League 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। एक तरफ जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खराब दौर से गुजर रहे हैं। वही, टीम की हालत भी कुछ खास अच्छी नहीं है।
मुंबई की टीम अब तक टूर्नामेंट में 11 मुकाबले खेल कर सिर्फ दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सकी है और उसे 9 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में जब यह तीन आज के मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के खिलाफ मैदान पर कदम रखेगी तो Rohit Sharma की अगुवाई वाली टीम हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करके प्ले आफ में ना पहुंचने के गम को जीत से हल्का करने की कोशिश करेगी।
Mumbai Indians के तिलक वर्मा ही नजर आ रहे हैं रंग में
Mumbai Indians के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) मौजूदा सत्र में टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मुकाबले खेलकर 37.11 की औसत से 334 रन बनाए हैं।
वहीं मुंबई इंडियंस के एक से बढ़कर एक बल्लेबाज पूरे सत्र में फ्लाप नजर आए हैं। जबकि इस सत्र में ले में नजर आ रहे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) चोट के कारण पूरी सीजन से बाहर हो गए हैं।
आज दूसरी बार इस सत्र में चेन्नई के सामने होगी मुंबई इंडियंस
इंडियन प्रीमियर लीग में आज खेले जाने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) होगी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। इस सीजन में 21 अप्रैल 2022 को दोनों टीमें एक बार आमने सामने हो चुकी हैं।
जिसमें बाज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगी थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से पिछली हार का बदला चुकाने में कामयाब हो पाती है या नहीं ।
जसप्रीत बुमराह से एक बार फिर होगी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद
आपको बताते चलें कि सोमवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 10 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी। हालांकि इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस की टीम जीत नहीं सकी थी। मगर टीम को एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के कुछ इस तरह के ही प्रदर्शन की उम्मीद आज के मुकाबले में होगी।
कप्तान रोहित शर्मा कर सकते हैं इस प्लेयर की छुट्टी
सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में रमनदीप सिंह को मौका दिया था, हालांकि यह खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहा था। ऐसे में रोहित रमनदीप को बाहर कर अनमोलप्रीत सिंह को जगह दे सकते हैं।
CSK के खिलाफ Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और रिले मेरेडिथ।