2 साल से बेंच पर बैठे अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं IPL में डेब्यू, रोहित शर्मा के प्लेइंग-11 पर रहेगी नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए वर्तमान सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। उसे पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 3 रनों की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई की टीम अब तक कुल 13 मुकाबले खेल कर सिर्फ तीन मैच की जीत चुकी है और 10 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

अब उसे इसलिए का अपना अंतिम मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले को जीतकर अपने सफर का सुनहरा अंत करना चाहेगी जबकि दूसरी तरफ Delhi Capitals की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

पिछले 2 साल से मुंबई की टीम में है शामिल नहीं मिला है खेलने का मौका

Arjun Tendulkarटीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बीते 2 सालों से मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल है मगर उन्हें एक भी मुकाबले में मैदान में उतरने का मौका नहीं दिया गया है। इस साल फरवरी में हुई मेगा नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपयों में मुंबई की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था।

अर्जुन तेंदुलकर का मौका ना दिए जाने से फैंस नाराज फैंस की पढ़िए प्रतिक्रियाएं

Arjun Tendulkarमौजूदा आईपीएल सत्र समाप्ति की ओर है और मुंबई इंडियंस की टीम भी शनिवार को अपना आखिरी मुकाबला खेल कर टूर्नामेंट से विदा लेगी, हालांकि फैंस की तरफ से लगातार मांग उठ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका देना चाहिए।

कुछ नए चेहरों को उतारेंगे कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का इशारा दिया है कि वे आखिरी मैच में कुछ नए चेहरों को उतारेंगे। इस आईपीएल सीजन में अभी तक 13 मैचों में 22 खिलाड़ी खेल चुके हैं, हालांकि यह देखना सभी के लिए बेहद दिलचस्प रहेगा कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आखिर में एक मैच मिलता है या नहीं क्योंकि वह दो सीजन में 27 मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे हैं।

शनिवार को दिल्ली के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेलेगी मुंबई

Mumbai Indians

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अब तक 13 मुकाबलों में सिर्फ तीन जीत पाई है। ऐसे में लीग चरण से ही उसकी विदाई होनी तय है।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के फैंस टीम की हार जीत की परवाह न करते हुए इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्ली के खिलाफ अंतिम मुकाबले से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया जाए।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और सौरव गांगुली में कौन है बेहतर कप्तान? वीरेंद्र सहवाग ने दिया यह जवाब