आईपीएल (IPL 2023) के लीग चरण में अब गिने-चुने ही मुकाबले शेष रह गए हैं। 60 से अधिक मुकाबले खेले जा चुके हैं और टूर्नामेंट में मंगलवार को मुंबई इंडियंस(MI) के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) की तगड़ी चुनौती रहने वाली है। इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और कमजोर होंगी।
ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। मुंबई की टीम भी लखनऊ को उसके घरेलू मैदान पर पटखनी देने के लिए तैयार दिखाई दे रही है ऐसे में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन के बारे में आइए जानते हैं।
सूर्या एक बार फिर लगाएंगे मुंबई इंडियंस की नैया पार?
मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव आईपीएल के मौजूदा सत्र की शुरुआत में खराब दौर से गुजर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अर्धशतकों की बौछार कर दी है साथ में एक शतक भी लगाया है।
उनके बल्ले से अब तक चार अर्धशतक और एक शतक निकल चुका है। ऐसे में उनके फैंस चाहेंगे सूर्या कुमार यादव लखनऊ के खिलाफ भी अपना बल्ला भांजे।
अर्जुन को मिलेगा मौका!
मुंबई इंडियंस की शुरुआत में हार के बाद टीम प्रबंधन ने ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर पर मौका जताते हुए उन्हें चार मैचों में उतारा था। जहां पर उन्होंने 92 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए थे। काफी मुकाबलों से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है ऐसे में एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि लखनऊ के खिलाफ उन्हें मैदान में उतारा जा सकता है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय।
गौरतलब है घर दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति की बात करें तो लखनऊ की टीम अंक तालिका में 13 अंक लेकर चौथे पायदान पर है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 14 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।
दोनों टीमों को अभी दोनों मुकाबले खेलने हैं। एक भी मुकाबले में हारने पर दोनों टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी।
ये भी पढ़ें :MI vs GT: जीत के बाद रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, सूर्यकुमार नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय