आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में आज, 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला होगा। होने वाला ये रोमांचक मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाना है।
एक तरफ जहां इस सीजन के आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम अब तक 4 में से 2 मैच में जीत हासिल कर चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अब तक खेले गए चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में अब आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी जीत का आगाज करना चाहेगी। फिलहा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फिलहाल आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है।
पहली जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा कर सकते हैं टीम में बड़े बदलाव
David भाऊ 🤜💥🤛 Surya दादा 🔥
Paltan, which one sounded sweeter to your ears? 🧏♂️#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @surya_14kumar @timdavid8 MI TV pic.twitter.com/S4wGESG4xB
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2022
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के लिए जी जान लगाना चाहेगी। माना जा रहा है कि आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकती है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से बासिल थंपी का प्रदर्शन निराशाजनक देखने को मिला है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना तय माना जा रहा है। उनकी जगह टायमल मिल्स को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा रमनदीप सिंह की जगह फाबियान एलन प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं।
जानिए पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आज खेला जाना वाला मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। अगर इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात किया जाए तो यहां की पिच का मिजाज भी वानखेड़े और डीवाय पाटिल स्टेडियम जैसा ही है।
यानि की पिच पर बल्लेबाजों को अतिरिक्त फायदा मिलेगा और इस पिच पर मुकाबला हाई-स्कोरिंग देखने को मिल सकता है, हालांकि ओर की भूमिका इस मैदान पर उन दोनों मैदानों की तुलना में कम होगी। पुणे में इस सीजन के आईपीएल के कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से दो मुकाबले पहले बल्लेबाजी और दो मुकाबला बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है।
यहां देखें मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर),डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फाबियन एलन, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह।
यहां देखें पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।