मुंबई इंडियंस(MI) और सनराइजर्स (SRH) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबले में 14 रनों से हार झेलनी पड़ी है। पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा कर अपनी टीम की जीत पक्की की।
इसी के साथ अर्जुन तेंदुलकर ने अपना आईपीएल का पहला विकेट चटकाया। मुंबई के लिए मुकाबले में कैमरून ग्रीन ने नाबाद 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 48 रन बनाए थे।
सनराइजर्स के लिए मयंक अग्रवाल ने बनाए सर्वाधिक 48 रन
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 48 रन मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकले। उन्होंने अपनी 48 रनों की पारी के दौरान 41 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 117 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 225 के स्ट्राइक रेट के साथ 36 रन बनाए थे। कप्तान एडन मार्क्रम ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए थे।
Mumbai Indians के लिए इन्होंने की शानदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन में अब तक पीयूष चावला ने काफी शानदार गेंदबाजी की है। बात अगर इस मुकाबले की करें तो इस मैच में पीयूष चावला ने चार ओवर में 43 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने इस दौरान अभिषेक शर्मा (1) और हेनरिक क्लासेन (36) को अपना शिकार बनाकर पैवेलियन की राह दिखाई।
मुंबई इंडियंस के लिए रिले मेरिडिथ ने भी 2 विकेट हासिल किए थे जबकि दो विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ के भी खाते में गए थे। आखिर में अर्जुन तेंदुलकर ने 1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई है।
SRH के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने बनाए थे 192 रन
मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई रोहित के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने कैमरून ग्रीन की 64 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 192 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। उनके अलावा मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाकर 217 के स्ट्राइक रेट के साथ 37 रन बनाए थे।
कप्तान रोहित ने 18 गेंदों पर छह चौके जड़कर 28 रन बनाए थे जबकि इशान किशन ने 31 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। कैमरून ग्रीन ने 40 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाकर 64 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें :IPL 2023 के प्वाइंट टेबल में भारी उलटफेर, टाॅप 4 में CSK की एंट्री, इन 3 टीमों को हुआ बड़ा नुकसान
SRH के लिए इन्होंने झटके थे विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा दो विकेट मार्को यानसेन ने लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च करके ईशान किशन (38) और सूर्यकुमार यादव (7) को पवेलियन की राह दिखाई थी।
भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट झटका था। जबकि एक विकेट की नटराजन के खाते में भी गया था। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 50 रन खर्च किए थे और वह अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे महंगे गेंदबाज भी रहे थे।
ये भी पढ़ें :7वें नंबर के बल्लेबाज ने 234 के स्ट्राइक से मचाया गदर, रिंकू सिंह ने ठोके 3 छक्के, KKR की टीम जीती