रणजी ट्रॉफी में मुंबई और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई को 8 विकेट से मात दी। दूसरी पारी में मुंबई की पूरी टीम ढेर हो गई।
कैप्टन अंजिक्य रहाणे के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। ये ही टीम की हार का कारण बना। दिल्ली को दूसरी पारी में जीत के लिए 95 रन का टारगेट मिला।
दूसरी पारी में सरफराज खान और पृथ्वी शॉ फेल, अजिंक्या रहाणे ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहली पारी में मुंबई की टीम ने सरफराज खान के शतक के बदौलत 293 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वैभव रावल और हिम्मत सिंह की पारियों के बदौलत 369 रन बनाए।
जिससे दिल्ली की टीम ने मुंबई पर 76 रन की लीड ले ली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयो मुंबई की टीम के लिए न पृथ्वी शॉ कमाल कर पाए न ही सरफराज। केवल अजिंक्या रहाणे और तनुष कोटियान ने अर्धधतकीय पारी खेल टीम का स्कोर जैसे तैसे 170 पहुंचाया।
दिल्ली की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर जीत लिया मैच, रितिक शौकीन और वैभव शर्मा ने टीम को दिलाई जीत
दिल्ली की तरफ से दिविज मेहरा ने पांच विकेट लिए। सरफराज खान जहां गोल्डन डक पर आउट हुए वहीं पृथ्वी ने दूसरी पारी में केवल 16 रन बनाए। अजिंक्या रहाणे ने दूसरी पारी में 104 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। वह टॉप ऑर्डर में अकेले योद्धा रहें। उसके बाद निचले क्रम में 8 वें नंबर पर आए कोटियान ने लड़ाई लड़ी पर उनको और किसी का साथ नहीं मिला। वह नाबाद 50 रन बना पाए।
अब दिल्ली की टीम को जीत के लिए केवल 95 रन का टारगेट था। टीम के लिए वैभव शर्मा और रितिक शौकीन ने 36 -36 रन की पारी खेल ये टारगेट बेहद आसान बना दिया। टीम ने केवल 2 विकेट खो कर 97 रन बना कर जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें- 3 धाकड़ खिलाड़ी, जिन्हें टीम इंडिया में मिलना चाहिए मौका, लेकिन सिलेक्टर्स कर रहे लगातार नजरअंदाज