राजस्थान के खिलाफ सिर्फ जीतना ही नहीं था मैच, रोहित शर्मा ने बताया किस प्लान से उतरी थी मुंबई

आईपीएल अब अपने रोमाचंक मोड़ पर पहुंच चुका है। बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम मुकाबला हुआ। यह आईपीएल 2021 का 51वां मुकाबला था। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद जहां राजस्थान रॅायल्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है।

मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॅायल्स के खिलाफ इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बेहतर रनरेट को ध्यान में रखकर इसी अंदाज में मैच जीतने के इरादे से उतरी थी। रोहित ने जीत के बाद कहा, ‘हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रनरेट भी बेहतर करना था. हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी जिससे काम आसान हो गया।’

मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए। ईशान किशन के इस प्रदर्शन पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘ईशान कुछ मैचों के बाद खेल रहा था और हम चाहते थे कि वह इस तरह की पारी खेले। हम यही चाहते थे कि वह अपने शॉट्स खेले जो उसने किया।’

1 28

राजस्थान रॅायल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के बारे में कहा, ‘सभी टीमें एक दूसरे को हराने में सक्षम है। अच्छी बात यह है कि केकेआर हमसे पहले खेल रहा है तो हमें पता होगा कि क्या करना है।’

आपको बता दें, मुंबई इंडियंस राजस्थान रॅायल्स के खिलाफ मिले 91 रन का लक्ष्य को 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऐसे में अब वह 13 मैचों में 12 अंक लेकर प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दौड़ में बनी हुई है। केकेआर रनरेट के आधार पर चौथे स्थान पर है, जबकि मुंबई इस जीत के बाद पांचवें स्थान पर है। दोनों को एक एक मैच और खेलना है।