मुथैया मुरलीधरन विश्व क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम हैं. श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड भी बनाये, लेकिन यह भारत में कुछ ख़ास कर पाने में असफल रहे,
जब यह 1994 में पहली बार भारत में आये तब इन्होने 3 मैचों में 35 की औसत से 12 विकेट लिए, इसके 3 साल बाद जब यह फिर भारत आये, तो भारतीय बल्लेबाज़ों ने इनकी खूब धुनाई की और 103.66 की औसत से इन्होने 2 विकेट लिए. इनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 2005 में आया. इन्होने 3 मैचों में 31 की औसत से 16 विकेट लिए.
कुल मिलाकर देखा जाये, तो मुथैया मुरलीधरन भारत की धरती पर ज्यादा सफल साबित नहीं हुए, उनका रिकॉर्ड भारत में कुछ ख़ास नहीं हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने हमेशा ही मुरलीधरन को काफी अच्छी तरीके से खेला और उनके खिलाफ जमकर रन बनाये.
मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में स्सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 800 विकेट हैं.