IPL 2023: धोनी की टीम CSK ने जिस खिलाड़ी को कर दिया था बाहर, अब उसे खरीदने के लिए लग सकती है करोड़ों की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 का बिगुल अभी से बज चुका है। आईपीएल की चर्चाएं पहले से और तेज हो गई हैं। आने वाले कुछ दिनों में आईपीएल की मिनी नीलामी होनी है।

इस नीलामी के जरिए आईपीएल खेलने वाली सभी टीमें दिग्गज खिलाड़ियों को अपने पाले में करने की कोशिश करेंगे। आईपीएल का ऑक्शन आगामी 23 दिसंबर को होना है। इस बार की नीलामी में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल हो रहा है जो अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता आया है।

लेकिन इस बार के आईपीएल के लिए एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने इस युवा खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया था। मगर ये खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से तूफान ला रहा है।

कुल 405 खिलाड़ियों पर इतनी स्थानों के लिए लगेगी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2030 की नीलामी में कुल 87 स्थानों के लिए 405 प्लेयरों पर बोली लगेगी। इस नीलामी में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। मगर इन खिलाड़ियों पर धन वर्षा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान दौरे से पहले केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, जानिए कौन बना नया कप्तान

इस नीलामी के दौरान विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले एन जगदीशन (N. jagdishan) पर भी पैसों की बरसात हो सकती है। इस खिलाड़ी को चेन्नई की टीम ने इस बार के आईपीएल के लिए रिलीज कर दिया था।

2020 से चेन्नई के साथ जुड़े थे

जगदीशन साल 2020 से सीएसके के खेमे में शामिल थे। इस खिलाड़ी को साल 2022 में काफी कम मुकाबले खेलने का मौका मिला था। पिछले सीजन में इन्होंने केवल 7 मुकाबले खेले थे।

यह खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होता है और चेन्नई की टीम में पहले से एमएस धोनी मौजूद थे ऐसे में इस खिलाड़ी को अधिक अवसर नहीं मिले थे।

बैक टू बैक लगाए थे 5 शतक

एन जगदीशन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। उस दौरान उनके बल्ले से लगातार पांच शतक निकले थे। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 277 रन कूट डाले थे।

इस खिलाड़ी ने साल 2022 के विजय हजारे टूर्नामेंट में 8 मुकाबले खेल कर 138 की एवरेज के साथ कुल 830 रन बनाए थे। उनके इसी धमाकेदार प्रदर्शन पर गौर करते हुए इस बार की नीलामी में उन्हें आईपीएल खेलने वाली कई टीमें करोड़ों रुपए देने के लिए तैयार दिखाई देंगी।

रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहे गदर

इतना ही नहीं मौजूदा समय में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में भी एन जगदीशन शतक जड़ दिया। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ग्रुप-बी इलीट मैच में दूसरे दिन 116 रनों की नाबाद पारी खेली। दिन का खेल समाप्त होने पर एन जगदीशन 95 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 3 छक्के की मदद से 116 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

ये भी पढ़ें :CSK ने जिस खिलाड़ी की कर दी थी छुट्टी, अब बल्ले से लगातार बरसा रहा रन, आईपीएल 2023 नीलामी में लग सकती है सबसे बड़ी बोली