टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। पहली पारी में मेहमान टीम ने 177 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
जवाब में भारत ने 400 रन बनाकर 223 रनों की बढ़त ले ली थी। भारत के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा ने शतक लगाया था जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बल्लू से अर्धशतक निकले थे।
तीसरे दिन भी भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया
तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने 321 रनों पर 7 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। जडेजा जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन अक्षर पटेल एक छोर पर डटे रहे। भारत के लिए कुछ अन्य बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने 37 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। ऐसे में भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 400 रन लगाने में कामयाब रही। इस मुकाबले में एक तरफ जहां रोहित के बल्ले से शतक निकला तो वही रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक खो चुकी है 8 विकेट
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपनी दूसरी पारी में 29.5 ओवर में 87 रनों पर 8 विकेट खो चुकी है। मौजूदा समय में 19 रन बनाकर स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे हुए हैं। जबकि क्रीज पर नाथन लियोन 0 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: शतक से चूके अक्षर पटेल, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 400 रन, ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त
इस मुकाबले की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मेहमान टीम ने 52 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का 64 रनों पर छठा विकेट गिरा। 67 रन पर सातवां विकेट गिरा और 75 पर आठवां विकेट आउट होकर पवेलियन लौटे।
आर अश्विन के सामने घुटने टेकने को मजबूर हुई ऑस्ट्रेलिया
अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट खो चुकी है। आठ विकेटों में आर अश्विन ने अब तक सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए। जबकि 2 विकेट रवींद्र जडेजा और 1 विकेट अक्षर पटेल भी ले चुके हैं। भारतीय टीम को पहला मुकाबला जीतने के लिए 2 विकेट ही चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
ये भी पढ़ें :टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर प्लेयर