IPL में नहीं मिला खरीदार, अब बना क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, छक्कों की बौछार कर अपनी टीम को दिलाई जीत

मौजूदा समय में यूएई की सरजमी पर ILT20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान ने विस्फोटक बल्लेबाजी का परिचय दिया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के लिए खेलते हुए अबूधाबी नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।

अफगानी खिलाड़ी ने विषम परिस्थितियों में टीम के लिए 17 गेंदों पर 35 रन बनाकर मुकाबले के अंतिम बॉल पर टीम को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की है।

उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 4 छक्के और एक चौका लगाया। मुकाबले में टॉस हारने वाली अबू धाबी की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट खोकर 170 रन लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार, क्रिस गेल की तरह बड़ा बिग हिटर बल्लेबाज

50 लाख की बेस प्राइस के साथ आने वाले अफगानिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला था। माना जा रहा था कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के सीजन के लिए कोई न कोई फ्रेंचाइजी खरीद सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ,

हालांकि अब अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान ने अपने विस्फोटक पारी के साथ आखिरी समय में छक्कों की बरसात कर जीत दिलाकर यह जता दिया कि कहीं न कहीं उन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में नहीं खरीदकर फ्रेंचाइजियों ने भूल कर दी। बता दें, कि नजीबुल्लाह जादरान के छक्के लगाने की क्षमता काफी हद तक क्रिस गेल की तरह ही है।

इस कैरेबियाई गेंदबाज की जमकर हुई धुनाई

आपको बताते चलें कि मुकाबला जीतने के लिए मुंबई एवरेस्ट की टीम को लास्ट ओवर में 20 रनों की दरकार थी। टीम के लिए क्रीज पर ड्वेन ब्रावो और नजीबुल्लाह जादरान मौजूद थे।

अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान लुईस ने आखिरी ओवर फेंकने का जिम्मा कैरेबियाई दिग्गज आंद्रे रसेल को दिया। ड्वेन ब्रावो ने आंद्रे रसैल के ओवर की पहली गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। दूसरी गेंद पर उन्होंने 2 रन लिए और तीसरी गेम पर सामने की तरफ चौका लगाया।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ : मोहम्मद शमी ने गेंद से मचाया कहर, रोहित शर्मा ने उड़ाए 2 छक्के, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या भी चमके

लगातार 2 छक्के ठोक दिलाई जीत

इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने चौथी गेंद पर 1 रन लिया। ऐसे में स्ट्राइक पर बल्लेबाजी के लिए नजीबुल्लाह जादरान आए। मुंबई एमिरेट्स को मुकाबले की आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। नजीबुल्लाह जादरान ने पांचवी गेंद को छक्के के लिए भेजा। इसके बाद उन्होंने आखिरी गेंद को भी छक्के के लिए थर्ड मैन की दिशा में भेज दिया।

ऐसे में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स की टीम 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही। आंद्रे रसेल की आखिरी ओवर में कुल 25 रन। उधर, नजीबुल्लाह जादरान और ड्वेन ब्रावो ने छठे विकेट के लिए 34 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की।

गौर करने वाली बात यह है कि मुंबई एमिरेट्स ने इस t20 लीग में बैक टू बैक तीन मुकाबले जीत ली है। मुंबई की टीम का नेतृत्व किरोन पोलार्ड कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने पहले मुकाबले में 49 रनों से जबकि दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस के धुरंधर ने ठोका दोहरा शतक, 24 साल के बल्लेबाज ने जड़े 12 चौके, अर्शदीप सिंह भी चमके