कभी धोखाधड़ी में परिवार को झेलनी पड़ीं मुसीबत, अब 15 चौके और 2 छक्के जड़कर बनाए 108 रन

दुनिया के प्रत्येक सफल व्यक्ति की जिंदगी बड़े ही उतार- चढ़ाव से भरी होती है। भले ही बाहर से वह कितनी ही रंगीन क्यों ना लगे। ऐसी ही एक कहानी रोड सेफ्टी वर्ल्ड कप सीरीज में इंडिया लीजेंड्स का अहम हिस्सा रहे नमन ओझा (Naman Ojha) की है।

नमन ओझा ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) में इंडिया लीजेंड्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और आखिर में इंडिया लीजेंड्स को अपने बल्ले के दम पर खिताब दिलाने में भी सफल रहे।

फाइनल मुकाबले में देखने को मिला नमन ओझा का तूफान

इंडिया लीजेंड्स के लिए फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी करते हुए नमन ओझा (Naman Ojha) ने एक छोर पर डटे रहकर 71 गेंद पर 152 के स्ट्राइक रेट नाबाद 108 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 15 चौके और 2 छक्के उड़ा कर भारतीय फैंस का मनोरंजन किया।

उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 71 गेंदों का सामना किया। फाइनल मुकाबले में बल्ले से तूफान लाने से पहले नमन ओझा सेमीफाइनल मुकाबले में भी हाफ सेंचुरी लगा चुके थे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

इंडिया लीजेंड्स के ओपनर नमन ओझा ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में सबसे अधिक 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 137 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1 रन निकले हैं।

पूरे टूर्नामेंट में नमन ओझा ने कुल 30 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। फाइनल मुकाबले में खेली गई उनकी दमदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे T20 में रोहित शर्मा कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

इसी साल नमन ओझा पर टूटा था मुसीबतों का पहाड़

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले नमन ओझा की जिंदगी में 3 महीने पहले मुसीबतों का पहाड़ टूटा था। उस दौरान उनके पिता पर 100 करोड़ से ज्यादा का गबन करने का आरोप लगा था और जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। नमन ओझा के पिता से संबंधित भ्रष्टाचार का यह मामला इसी साल जून महीने का है। तब उनके पिता पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे।

गौरतलब है कि 3 महीने पहले कठिन दौर से गुजर रहे नमन हो जानी अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंडिया लीजेंड्स को चैंपियन बनाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर नमन ओझा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नमन ओझा के तूफान में उड़े श्रीलंकाई शेर, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने जीता खिताब