अपनी अदाकारी के हुनर से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॅालीवुड के लोकप्रिय एक्टर नाना पाटेकर को कौन नहीं जानता है। फिल्म इंडस्ट्री में करीब 4 दशक बीता चुके नाना पाटेकर ने कई फिल्मों में काम किया और एक के बाद एक हीट फिल्में दी।
हालांकि अगर नाना पाटेकर के निजी जिंदगी पर बात किया जाए तो वह बेहद ही मुश्किलों में बीता। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह से महज 13 साल की उम्र में संघर्ष से भरा दिन देखना पड़ा और उन्हें अपने परिवार को पालने के लिए काम शुरू करना पड़ा।
जब 13 साल की उम्र में नाना पाटेकर की जिंदगी में आया था तूफान
नाना पाटेकर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पिता टेक्सटाइल पेंटिग में थे और एक छोटा बिजनेस था, लेकिन तभी पिता के एक दोस्त ने उनकी प्रॉपर्टी समेत सब कुछ छीन लिया था। इसकी वजह से उन्हें तमाम तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नाना पाटेकर ने आगे कहा, ” जब मैं 13 साल की उम्र में काम करने लगा तो उस दौरान स्कूल के बाद करीब 8 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद चूना भट्टी में जाता और वहां पर फिल्मों के पोस्टर पेंट करता था, ताकि कम से कम एक वक्त का खाना मिल सके। इस काम के लिए उस समय मुझे हर महीने 35 रुपए मिलते थे। मैं उस समय नौवीं क्लास में पड़ रहा था, लेकिन उन विकट परिस्थियों ने इतना कुछ सिखा दिया कि मुझे कभी एक्टिंग के लिए स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ी। मै यह ठान लिया था कि अपनी फैमिली को सपोर्ट करना है क्योंकि मेरे पिता अपने करीबी की वजह से प्रापर्टी समेत सब कुछ गंवा चुके हैं। वे हमेशा मेरे से यहीं कहते थे कि बच्चों के दिन आए खाने के और मेरे पास कुछ नहीं है। वे ज्यादातर समय काफी परेशान रहते थे और जब मैं 28 साल का हुआ तो उनकी हार्ट अटै’क से मौ’त हो गई थी।”
आपको बता दें, नाना पाटेकर अभी भी अपना जीवन पूरे सादगी के साथ जीते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2015 में मराठवाड़ा और लातूर के सूखाग्रस्त किसानों को मदद पहुंचायी थी। इसके अलावा उन्होंने करीब 100 किसान परिवार को 15-15 हजार के चेक बांटे थे। इसके साथ ही वे किसानों की मदद के लिए एक एनजीओ भी चलाते हैं।