चेन्नई सुपर किंग्स और तमिलनाडु के लिए खेलने वाले एन जगदीशन ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तबाही मचा रखी है। वह एक के बाद एक कमाल की परियां खेलते जा रहे है।
उन्हें देख भारत के मौजूदा स्टार सूर्यकुमार यादव की याद आती है। जो बेहद कंसिस्टेंट है और तेज गति से रन बनाते हैं। अगर इस खिलाड़ी की भी जल्दी टीम इंडिया में एंट्री होती है तो वह कमाल कर सकते हैं।
लिस्ट A मैच में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने
हाल में नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक 5 शतक लगा कर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया। साथ ही लिस्ट A क्रिकेट में हाईएस्ट इंडिविजुअल रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
ये भी पढ़ें- भारतीय चयनकर्ता कर रहे लगातार नजरअंदाज, अब सरफराज खान ने तूफानी शतक लगाकर दिया करारा जवाब
तमिल नाडु के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए। उसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 रन की पारी खेली। वहीं गोआ के खिलाफ उनके बल्ले से 168 रन आए। हरियाणा के खिलाफ भी उन्होंने 128 रन बनाए।
पर इसके बाद उनकी सबसे कमाल की पारी अरुणाचल के खिलाफ आई जहां उन्होंने मैच में 277 रन ठोक डाले जिसके चलते उनकी टीम ने 50 ओवर मैच में 500 का आंकड़ा भी पार कर लिया। इस टूर्नामेंट में वह अभी तक 8 मैच में 830 रन बना चुके है।
अपनी बल्लेबाजी से दिलाते है सूर्यकुमार यादव की याद, मौका मिला तो मचा सकते है धमाल
उनकी कंसिस्टेंसी ही उन्हें सूर्यकुमार जैसा बनाती है। सूर्यकुमार यादव भी लगातार तौर पर रन बनाते रहते है। बहुत कम होता है जब यादव अपना विकेट जल्द गवां दे। ऐसा ही जगदीशन के साथ भी है।
अगर ये जल्द ही भारतीय टीम में जगह बनाते है तो इनकी और यादव की जोड़ी भारत के लिए अद्भुत कार्य कर सकती हैं। इनका जैसा खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- 3 मौके, जब टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में करना पड़ा हार का सामना