घरेलू सीजन में नारायण जगदीसन लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण जगदीशन ने 277 रनों की पारी खेलते हुए रोहित शर्मा के लिस्ट ए क्रिकेट की एक पारी में बनाए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए गए नारायण जगदीसन को इस बार नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रुपए देते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है। हाल ही में नारायण जगदीसन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जगदीसन ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी से उन्होंने काफी कुछ सीखा है।
महेंद्र सिंह धोनी ने नारायण जगदीसन को दी सलाह
नारायण जगदीसन ने बताया कि, “जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स टीम में था तब धोनी ने मुझे काफी सलाह दी थी। जब भी मैं उनके पास कुछ पूछने जाता था तब वह हमेशा से मेरे लिए सपोर्टिव रहे हैं वह बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के लिए तकनीकी टिप्स देते थे।”
वही नारायण जगदीसन ने आगे कहा कि, “चेन्नई सुपर किंग्स ने मुझे इस साल क्यों बाहर किया इसका जवाब मेरे पास नहीं है हालांकि मेरा ध्यान उस चीज की तरफ नहीं है मैं केवल अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं कि मैं इसमें कैसे और ज्यादा सुधार कर सकूं।”
वही केकेआर ने नारायण जगदीसन को इस बार आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है ऐसे में केकेआर वैंकटेश अय्यर के साथ जगदीसन की जोड़ी बनाने के विकल्प के रूप में देख सकता है जगदीसन ने पिछले आईपीएल सीजन में केवल 2 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार फॉर्म में रहते हुए जगदीसन केकेआर के लिए कितने कामयाब साबित होते हैं।
यह भी पढ़ें : जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ बल्ले से मचाया कहर, उसे केकेआर ने महज 50 लाख में अपनी टीम में जोड़ा