ऑस्ट्रेलिया ने आज इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से मात दे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्का कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन की जरूरत थी जो उन्होंने केवल 1 विकेट के नुकसान में बना लिए।
इंदौर टेस्ट मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकॉर्ड
1. पिछले 10 वर्षों में घर में भारत की टेस्ट हार:
2017 पुणे बनाम ऑस्ट्रेलिया (स्टीवन स्मिथ कप्तान)।
2021 चेन्नई बनाम इंग्लैंड (जो रूट कप्तान)।
2023 इंदौर बनाम ऑस्ट्रेलिया (स्टीवन स्मिथ कप्तान)।
2. स्टीवन स्मिथ ने भारत में कप्तानी करते हुए 5 में से 2 टेस्ट जीते हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला
3. स्टीवन स्मिथ पिछले 10 वर्षों में भारत को घर में दो बार टेस्ट में हराने वाले एकमात्र कप्तान हैं।
4. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पिछले 10 सालों में भारत को घर में टेस्ट मैच में हराने वाली इकलौती टीम हैं। ऑस्ट्रेलिया अब ये कारनामा दो बार कर चुकी है।
5. घर पर खेले गए पिछले 46 टेस्ट मैच में ये भारत की तीसरी हार है।
6. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
7. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी आंकड़े:
8/50 – 2017 में नाथन लियोन
8/64 – 2023 में नाथन लियोन
8/215 – 2008 में जेसन क्रेजा
7/27 – 1992 में माइक व्हिटनी
7/38 – 1948 में रे लिंडवॉल
टॉप-2 दोनों नाथन द्वारा हैं।
8. इस टेस्ट में नाथन लियोन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लीडिंग विकेट टेकर बन गए। उनके नाम अब 113 विकेट है उन्होंने अनिल कुंबले (111) को पीछे छोड़ा।
9. आर अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। आज उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा।
10. घरेलू टेस्ट में भारतीयों द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक-रेट (न्यूनतम 15 पारियां)
38.5 – अक्षर पटेल
40.6 – मोहम्मद शमी
46.1 – उमेश यादव
46.2 – आर अश्विन
52.1 – भुवनेश्वर कुमार
52.2 – रवींद्र जडेजा
11. ऑस्ट्रेलिया पुरुषों के टेस्ट में लगातार पारियों में अतिरिक्त रन नहीं देने वाली पहली टीम बन गई है।
दिल्ली चौथी पारी – 0 अतिरिक्त
इंदौर पहली पारी – 0 अतिरिक्त
12. नाथन लियोन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए।
13. जडेजा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने और 500 प्लस विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। उनके अलावा केवल कपिल देव ऐसा कर पाए है।
14. घरेलू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे कम टोटल:
104 – मुंबई में, 2004
105 – पुणे में, 2017
107 – पुणे में, 2017
109 – इंदौर में, 2023
15. IND टेस्ट में IND को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया द्वारा लिए गए सबसे कम ओवर:
33.2 ओवर – इंदौर टेस्ट
33.5 ओवर – पुणे, 2017 में
40.1 ओवर – पुणे में, 2017