हाल ही में कई चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई। वहीं कल 10 तारीख को इन चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने थे। लेकिन वोट की काउंटिंग शाम तक चलाने पर ये साफ़ नहीं हो गया की बिहार की सत्ता किसी पार्टी के हाथ में जाएगी। लेकिन अब सब साफ़ हो गया है।
जानकारी के अनुसार, बिहार में एनडीए की जीत हुई है। बिहार में एनडीए ने 243 में से 125 सीटों पर विजयी रहे हैं। वहीं यह बहुमत के लिए जरूरी 122 के आंकड़े से तीन अधिक है।
इसी के साथ आरजेडी की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है। एनडीए के घटक दलों में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 43 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, 74 सीटों पर जेडीयू की गठबंधन सहयोगी बीजेपी के उम्मीदवार विजयी रहे हैं।
एनडीए के अन्य घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटों पर विजय हुए हैं। इसी के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार भी पांच सीटें जीतने में सफल रहे। एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) केवल एक सीट ही जीत पाई। बहुजन समाज पार्टी को भी एक ही सीट पर विजयश्री मिली, जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गई।
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे ये बताते हैं कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए ने बहुमत प्राप्त कर लिया है और फिर से यहां पर एनडीए की सरकार बनेगी साथ ही नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
आपको बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को सत्ता मिली, लेकिन इस बार के चुनाव में उनकी पार्टी के पास सीटें कम हुई हैं। जेडीयू गठबंधन में दूसरे नंबर की पार्टी बनी है। हालांकि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रचार अभियान के दौरान यह साफ कर चुके हैं कि सीटें कम आईं तो भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।