“भारत के साथ खेलना शानदार अनुभव”, 56 रन से मिली हार के बाद नीदरलैंड के कप्तान का आया बड़ा बयान

टीम इंडिया और नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 56 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 179 रन लगाए थे।

जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 123 रन ही बना सकी। नीदरलैंड्स के लिए टिम प्रिंगल से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। जबकि कॉलिन एकरमैन ने 17 रन और मैक्स ओड एवं लीडे 16-16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के हाथों 56 रनों की हार मिलने के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scot Edwords)ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नीदरलैंड्स के कप्तान को है टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, कहा – हम यहां जीतने के लिए आए हैं

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scot Edwords) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारत के साथ खेलने को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा,’कभी-कभी खिलाड़ियों से बात करना मुश्किल हो जाता था, लेकिन यह एक शानदार अनुभव था। हम यहां जीतने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आए हैं।

जिस तरह से उन दोनों बल्लेबाजों ने अंत में खेला और उन्हें 180 तक ले गए, यह हमेशा मुश्किल होने वाला था। हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अगर आपको विकेट नहीं मिलते हैं और उनके पास बल्लेबाजी क्रम है, तो उन्हें रोकना हमेशा मुश्किल होगा। यह बड़ा और बेहतर होता जाता है, है ना। उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।’

मुकाबले में नीदरलैंड्स की शुरुआत रही थी खराब

टीम इंडिया के 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने अपना पहला विकेट 11 रनों के कुल योग पर विक्रमजीत (1) के रूप में गंवाया था। इसके बाद भी नीदरलैंड्स की एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन ही जोड़ सकी।

नीदरलैंड्स के लिए सबसे ज्यादा 20 रन टिम प्रिगंल ने बनाए। जबकि शारिज अहमद, मैक्स ओड 16-16 रन बनाकर आउट हुए । वहीं कॉलिन एकरमैन ने 17 रन बनाए थे। नीदरलैंड्स के लिए फ्रेड क्लासेन और मीकेरिन को एक-एक विकेट लिया था।

गौरतलब है कि भारत के साथ ग्रुप 2 में शामिल नीदरलैंड्स की टीम शुरुआत के अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अब तक खेले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था जबकि आज के मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात दी है। भारत का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर, रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ है।