आईपीएल साल 2022 के टूर्नामेंट होने में महज 5 महीने का वक्त शेष बचा है। मगर आईपीएल से संबंधित खबरें जोर पकड़ रही हैं। आईपीएल में इस बार दोनों टीमें शिरकत करेंगी। इसके साथ ही IPL में कुल टीमों की संख्या 10 हो जाएगी। इतना ही नहीं इस बार का आईपीएल काफी बदलाव नजर आएगा।ऐसे में कई स्टार खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम का साथ छोड़कर नई टीम का दामन थामेंगे।
ऐसे में उम्मीद है कि IPL में इस बार शामिल होने वाली लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी अपनी टीम की कमान किसी अनुभवी युवा को सौंपना चाहेंगी।
सनराइजर्स का साथ छोड़कर अहमदाबाद की टीम में होंगे शामिल
ऑस्ट्रेलिया को साल 2021 का आईसीसी t20 विश्वकप अपने दम पर जिताने वाले डेविड वॉर्नर इस बार के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। इसकी घोषणा वह पहले ही इशारों इशारों में कर चुके हैं।। ऐसे में डेविड वॉर्नर को ऑक्शन पूल में शामिल होना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर को अपने खेमे में शामिल करने के लिए उत्सुक है। ऐसे में अब यह साफ है कि जल्द ही डेविड वार्नर को अहमदाबाद की टीम नीलामी में पहले खरीदकर उन्हें टीम की कमान देना चाहेगी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर साल 2016 में हैदराबाद को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं। फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले ने काफी रन उगले थे। डेविड वॉर्नर की पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी इस मल्टी टैलेंटेड प्लेयर को ड्रॉप नहीं करना चाहेगी।
लखनऊ की कमान संभाल सकते हैं सुरेश रैना
आईपीएल साल 2022 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले सीएसके की टीम सुरेश रैना को रिलीज कर सकती है। ऐसे में उम्मीद होगी कि सुरेश रैना ऑक्शन पूल में उतर कर किसी दूसरी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। टीम इंडिया इस के पूर्व बल्लेबाज को ऑक्शन पूल में काफी तगड़ी रकम भी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- IPL 2022: 30 नवंबर को कहां देख सकते है आईपीएल रिटेंशन का लाइव प्रसारण, जानिए यहां
इसके अलावा इस बार के आईपीएल में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए कप्तान भी बना सकते हैं। लेफ्ट हैंड के इस बल्लेबाज का आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार है। सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 205 मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 32. 51 की एवरेज के अलावा 136.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 5528 रन बनाए हैं। सुरेश रैना भारत के कप्तान विराट कोहली के बाद आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
सुरेश रैना कर चुके हैं गुजरात लायंस की अगुवाई
आईपीएल में धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की टीम से खेलने वाले सुरेश रैना सीएसके के आईपीएल से निलंबित होने के बाद उन्होंने गुजरात लायंस टीम की अगुवाई की थी।
गुजरात लायंस अपने पहले ही सीजन पर अंक तालिका में अंतिम चार में जगह बनाने में सफल हुई थी। मगर इसके बाद साल 2017 में गुजरात लायंस का प्रदर्शन काफी फीका रहा उसे सिर्फ 14 मुकाबलों में 4 जीते ही नसीब हुई इसके साथ वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर थी।