नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते मंगलवार को बताया कि अगर कोरोना वायरस का फैलाव अनुमान के मुताबिक रहा। इसके साथ ही विमानन की सभी परिस्थितियां अनुकूल रही और अगर सभी राज्य सरकारें तैयार हुई तो जुलाई में इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट्स को शुरू करने को लेकर नया फैसला लिया जाएगा, हालांकि देश में पिछले दो महीनों से घरेलू पैसेंजर्स फ्लाइट का संचालन किया जा रहा हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियात कदम उठाने के लिए सभी नियमों को पूरे कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा है। बता दें कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू हुई है।
हाल ही में हुए एक वेबिनार को संबोधित करते हुए एविएशन मिनिस्टर ने कहा- “मुझसे हमेशा ये पूछा जाता हैं कि आप देश में इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट्स की उड़ाने कब शुरू करेंगे? यदि आप ये मुझ पर छोड़ते हैं और अगर कोरोना वायरस को लेकर ये परिस्थितियां अनुमान के अनुसार अनुकूल रहती होती हैं और हमारे पास वायरस के संक्रमण फैलने का अनुमान हो तो मुझे ऐसा लगता है कि इसकों लेकर अगले महीने में हमें फैसला लेना शुरू कर देना चाहिए।
We are confident that in the coming month we will start taking decisions on the resumption of international flights. I do not want to put a timeline here, all stakeholders & travellers need to be taken into confidence: Hardeep Singh Puri, Union Civil Aviation Minister (file pic) pic.twitter.com/tahHyceC29
— ANI (@ANI) June 16, 2020
लेकिन देश में इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने को लेकर फैसला सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से नहीं लिया जाएगा। इस विषय को लेकर सारे फैसले घरेलू हालात को मद्देनजर रखते हुए सरकार की तरफ से ही लिए जाएंगे। इससे पहले भी हमने हाल ही में देखा था कि हमारे लॉकडाउन खोलने के बाद भी साउथ इंडिया के एक बड़े राज्य ने फिर से अपने यहां लाकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा मैने बाकी कई और देशों में भी ऐसा होते हुए देखा हैं। इस लिए हम पहले ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि ना हो।”
राज्य सरकारें रहें तैयार
इसके साथ ही एविएशन मिनिस्टर ने ये भी कहा कि इंटरनेशनल रास्ते पर पैसेंजर्स को एक्सेप्ट करने लिए हमारे देश के सभी राज्य को अच्छे तैयार होना चाहिए। हम उन लोगों के साथ लगातार संपर्क में है और बात कर रहे हैं।