WI vs NZ: रविवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 सदस्य टीम चुनी है। जिसकी अगुवाई का जिम्मा केन विलियमसन (Kane Williamson) को सौंपा गया है। अगस्त महीने की 11 तारीख से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के दौरे पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।
आपको बताते चलें कि साल 2014 के बाद यह पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम में ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल, तिम साउदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अलावा माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन जैसे युवा क्रिकेटरों को भी टीम में शामिल किया है।
काफी महीनों बाद टी-20 क्रिकेट खेलने उतरेंगे ये कीवी क्रिकेटर
आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर होना है। इतना ही नहीं इसकी शुरुआत होने में 100 से कम दिनों का समय शेष बचा है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मैदान में उतरेगी।
खास बात यह है कि ट्रेंट बौल्ट, तिम साउदी और केन विलियमसन जैसे सीनियर खिलाड़ी पिछले वर्ष खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद भारत दौरे के बाद यह पहला मौका होगा जब टी20 क्रिकेट खेलने मैदान में उतरेंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा है कार्यक्रम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 11 अगस्त को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेल कर करेगी। दूसरा मुकाबला 13 अगस्त और तीसरा मुकाबला 15 अगस्त को जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे। T20 सीरीज संपन्न होने के बाद वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले क्रमश: 17, 19 और 21 अगस्त को बारबाडोस से ब्रिजटाउन में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे और टी-20 टीम इस प्रकार है
Our squad to take on @windiescricket this August. More | https://t.co/vzWD7qwKnz #WIvNZ pic.twitter.com/uMs2PYzOVR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 24, 2022
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी।