IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में टीम इंडिया को दी 7 विकेट से मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

टॉम लैथम (145) और केन विलियमसन (94) की नाबाद पारियों की बदौलत मेजबान टीम ने टीम इंडिया को पहले मुकाबले में 7 विकेट से हराया है।

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन, शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए थे। न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में तिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला अपने नाम करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

मेजबान टीम के लिए लैथम का ताबड़तोड़ शतक

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉम लैथम नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन नाबाद 94 रन की बदौलत मेजबान टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 98 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की बदौलत 94 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

धवन – अय्यर और शुभमन ने खेली अर्धशतकीय पारियां

टीम इंडिया के लिए पहले वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान शिखर धवन ने 72 रन और शुभ्मन गिल ने 50 रनों का योगदान दिया।

श्रेयस अय्यर ने 80 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान धवन ने 77 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। वहीं, शुभ्मन गिल ने अपनी 50 रनों की पारी के दौरान 65 गेंदों पर एक चौका और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए।

सैमसन और सुंदर ने खेली उपयोगी पारियां

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत के लिए एक तरफ जहां तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाने में कामयाबी पाई तो वहीं दूसरी तरफ ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 36 गेंदों पर 37 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और तीन शानदार छक्के लगाए। वहीं, संजू सैमसन ने अपनी 36 रनों की पारी के दौरान 4 चौके लगाए।

ये भी पढ़ें- बल्लेबाजी में रोहित- कोहली से नहीं कम, घरेलू टूर्नामेंट में मचाता तूफान, फिर भी टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा स्टार

साउदी और फर्गुसन को मिले तीन-तीन विकेट

मेजबान टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट साउदी और फर्गुसन को मिले। जबकि एक सफलता एडम मिल्ने के हाथ भी लगी।

लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने 10 ओवर में 59 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। जबकि टिम साउदी काफी महंगे रहे उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 3 विकेट लेने के लिए 73 रन खर्च किए। जबकि एडम मिल्ने ने 10 ओवर में 67 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

उमरान को मिली 2 सफलताएं

भारतीय टीम के लिए पहले वनडे मुकाबले में उमरान मलिक ने दो सफलताएं अर्जित की। उमरान मलिक ने अपने 10 ओवर की गेंदबाजी कोटे में 66 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने मेजबान टीम के डेरिल मिचेल (11) और डिवॉन कन्वे (24) को पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, समझ से परे भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला