भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजा का न्यौता विपक्षी टीम न्यूजीलैंड को दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए।
जीत की ओर बढ़ रही टीम इंडिया
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बेहतरीन शुरूआत देखने को मिली। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादवा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, हालांकि रोहित शर्मा 36 गेंद पर 48 रन बनाकर कैच आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम इंडिया को मजबूत स्थिती में पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभा दी।
रोहित शर्मा के अलावा ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल ने 14 गेंद पर 15 रन बनाए। वहीं खबर लिखे जाने तक सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर 51 रन और ऋषभ पतं 1 गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आर अश्निन ने किया कमाल, एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट
न्यूजीलैंड ने बनाए 164 रन
न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 70 (42 गेंद, 4 छक्के,3 छक्के) रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बनाए। जबकि नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे मार्क चैंपियन 63 (50गेंद, 2 छक्के, 6 चौके) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट 11 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य कीवी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नही छू सका।
भुवी और आश्विन को 2-2 विकेट
टीम इंडिया के लिए पहला और करने आए भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिशेल को चकमा देकर बोल्ड मार दिया। भुवी ने इस मुकाबले में चार ओवर ने 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए दो कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और सिराज को 1 विकेट मिला। वही दीपक चाहर को एक सफलता हाथ लगी मगर चाहर ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन लुटा दिए।
दोनों टीमों का प्लेइंग XI-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।