भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

हाल ही में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का सफल समापन हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम साल 2022 के सत्र की विजेता बनी। वर्ल्ड कप के बाद भारत की मेजबानी के लिए तैयार न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन  ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है।

भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। दूसरी तरफ टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolt) को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ मार्टिन गुप्टिल की जगह पर फिन एलेन को तरजीह दी है।

युवाओं को देना चाहते हैं अधिक से अधिक मौके

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड (Hairy Steed) ने जानकारी देते हुए कहा ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल को टीम से बाहर करने का फैसला काफी कठिन था, मगर इन दोनों क्रिकेटरों के लिए अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए विकल्प खुले हुए हैं।

उन्होंने कहा,’ जब ट्रेंट ने अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का अनुबंध ठुकरा दिया,तो हम ने संकेत दिया था कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केंद्रीय अनुबंध या घरेलू अनुबंध है और यहां ऐसा ही हुआ है। हम सभी ट्रेन की विश्व स्तरीय क्षमता से अवगत हैं, मगर हम युवाओं को अवसर और अनुभव देना चाहते हैं।’

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की T20 टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेयोन कन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिलने, ग्लेन फिल्लिप्स, जिम्मी नीशम, तिम साउदी और मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

बोल्ट और गुप्टिल के लिए बंद नहीं हुए हैं राष्ट्रीय टीम के दरवाजे

न्यूजीलैंड के कुछ ने आगे कहा,’वाइट बॉल क्रिकेट में शीर्ष क्रम में फिन के उभरने का मतलब है कि मार्टिन गुप्टिल जैसा प्लेयर चूक जाता है। यही इस खेल की प्रकृति है। 50 ओवर के विश्व कप में 1 साल से भी कम समय बचा है, हम फिन को वनडे का अनुभव हासिल करने का मौका देने के इच्छुक हैं, खासकर भारत जैसी टीमों के खिलाफ। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए संदेश यह है कि आगे बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और निश्चित रूप से उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।’

भारतीय टीम की पहले ही हो चुकी है घोषणा

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, के एल राहुल, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी और आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को दोनों सीरीजों में शामिल नहीं किया गया है।

इन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या T20 टीम की कमान संभालेंगे जबकि शिखर धवन को वनडे टीम की कप्तानी करने का जिम्मा सौंपा गया है।

टीम इंडिया की T20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभ्मन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर) यजुवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।