IND vs NZ: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। वही इसके बाद भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगी, जिसके बाद भारत को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सीरीज खेलना है।

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दिसंबर के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज भी खेलना है। उसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत का दौरा करेगी।

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसी बीच न्यूजीलैंड ने इस वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें केन विलियमसन टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विलियमसन पाकिस्तान से ही न्यूजीलैंड लौट जाएंगे तथा भारतीय दौरे पर नहीं आएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 18 अगस्त को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि भारत दौरे पर वनडे और टी20 के कप्तान केन विलियमसन शामिल नहीं होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते ही केन विलियमसन ने T20 क्रिकेट से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वह बाकी बचे दोनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा दूसरा धाकड़ ओपनर, केएल राहुल की जल्द हो सकती है छुट्टी

टॉम लैथम को सौंपी गई टीम की कमान 

वर्क लोड मैनेजमेंट को देखते हुए केन विलियमसन केवल पाकिस्तान की वनडे सीरीज में ही कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वही भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को टीम की कमान सौंपी गई है। टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी भी पाकिस्तान दौरे के बाद ही अपने देश वापस लौट जाएंगे। इसके अलावा गैरी स्टेड भी मौका दिया गया है।

वही ऑलराउंडर हेनरी सिपली को भी न्यूजीलैंड टीम ने भारत के खिलाफ दौरे में शामिल किया है। इसके अलावा ईश सोढ़ी और मार्क निकोल्स को भी टीम में शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान- पाकिस्तान दौरा), टॉम लैथम (कप्तान- भारत दौरा), मार्क चैपमैन (भारत दौरा) और जैकब डफी (भारत दौरा), टिम साउदी (पाकिस्तान दौरा), माइकल ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे,  फिन ऐलन, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, एडम मिल्न, डैरिल मिचेल.

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के ऑक्शन में पलट सकती है इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, आखिरी साल रह गए थे अनसोल्ड